Uttar Pradesh

Raebareli News: बाल विज्ञान प्रदर्शनी में UP का प्रतिनिधित्व कर रहे रायबरेली के नैतिक, राष्ट्रपति भवन में हो रहा आयोजन



रिपोर्ट- सौरभ वर्मा

रायबरेली. “पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं” यह कहावत यूपी के रायबरेली जनपद के रहने वाले नैतिक श्रीवास्तव पर बिल्कुल फिट बैठती है, क्योंकि नैतिक ने कुछ ऐसा कार्य किया है जिसकी प्रशंसा चारों ओर हो रही है. नैतिक बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा का धनी था और विलक्षण प्रकार के कार्य किया करता था. इससे उसके परिवार वालों लगता था कि यह लड़का आगे चलकर तकनीकी के क्षेत्र में कुछ अलग ही मुकाम हासिल करेगा. जिसे उसने कर दिखाया है.

नेत्रहीनों के लिए बनाया चश्मा

नैतिक के प्रोजेक्ट स्मार्ट ग्लास फॉर ब्लाइंड पीपल को नेशनल लेवल एग्जिबिशन एंड प्रोजेक्ट कंपटीशन 2022 में उत्तर प्रदेश से एकमात्र मॉडल के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया गया. साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंबोडिया देश में आयोजित आसियान समूह द्वारा प्रोजेक्ट कंपटीशन में भारत की तरफ से उन्होंने भाग लिया. अब नैतिक श्रीवास्तव को राष्ट्रपति भवन में अपनी खोज प्रदर्शित करने का मौका मिला है, जिसमें व नेत्रहीनों के लिए बनाए गए अपने अनोखे चश्मे के बारे में बताएंगे.

जनपद से लेकर विदेशों तक हो रही सराहना 

नैतिक श्रीवास्तव बताते हैं कि मेरे गांव हसनपुर में एक व्यक्ति नेत्रहीन था. जिसे देखकर मुझे ऐसा लगा कि कुछ ऐसा क्यों ना किया जाए, जिससे नेत्रहीन लोग भी अपने को कमजोर ना महसूस कर सकें और वह देख सकें. इसी से प्रेरित होकर उन्होंने अपने विद्यालय में कंप्यूटर साइंस के अध्यापक शिवांग अवस्थी से बात की, तो उन्होंने उनके इस कार्य को सराहा और अपने विद्यालय न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल शाखा सलेथू के प्रबंधन तंत्र को जानकारी दी.

प्रबंधन तंत्र ने नैतिक के बात को समझते हुए उन्हें इस पर पूरी मेहनत के साथ कार्य करने का मौका दिया और शासन की ओर से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में उनका रजिस्ट्रेशन कराया गया और कंप्यूटर साइंस के अध्यापक शिवांग अवस्थी के मार्गदर्शन में उन्होंने इस प्रोजेक्ट को मूर्त रूप दिया. जिसे आज जनपद से लेकर विदेशों में भी सराहना हो रही है.

टॉप 60 बालवैज्ञानिक में अकेले यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगे नैतिक

बाल वैज्ञानिक के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले रायबरेली जनपद के नैतिक अब राष्ट्रपति भवन में अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन करेंगे. रायबरेली जनपद के न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल की सलेथू ब्रांच के कक्षा 11वीं के छात्र नैतिक श्रीवास्तव राष्ट्रपति भवन में 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक होने वाली इस प्रदर्शनी में नई खोज के बारे में लोगों को जानकारी साझा करेंगे. नैतिक ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत हमारे इस प्रोजेक्ट का चयन नेशनल लेवल पर हुआ था. इस प्रोजेक्ट का नाम स्मार्ट ग्लासेस फॉर ब्लाइंड पीपल है. जिसमें कई तरह के उपकरण लगे हुए हैं. जिससे नेत्रहीन व्यक्ति आसानी से देख सकेंगे और लोगों को पहचान सकेंगे. साथ ही उन्होंने इसमें जीपीएस सिस्टम भी लगाया हुआ है. जिसके तहत उसके परिजन अपने फोन के माध्यम से व्यक्त की लोकेशन ट्रेस कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इसमें एक पैनिक बटन भी लगा हुआ है जिसमें नेत्रहीन व्यक्ति यदि किसी संकट में है तो उसकी जानकारी वहां अपने परिजनों को तुरंत दे सकेगा. सब हमारे विद्यालय के शिक्षक और प्रधानाचार्य की मदद से संभव हो पाया है.

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत हुआ चयन

न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के अध्यापक शिवांग अवस्थी ने बताया कि शासन द्वारा चलाई जा रही इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत इस प्रोजेक्ट स्मार्ट ग्लासेस फॉर ब्लाइंड पीपल का चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि यह सब हमारे एमडी सर डॉ शशिकांत शर्मा और प्रधानाचार्य राजीव सर के वजह से ही संभव हो पाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगे हम इसमें अभी और सुधार करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि एक बार हमारे छात्र नैतिक श्रीवास्तव को इस प्रोजेक्ट के लिए आईआईटी दिल्ली में भी सम्मानित किया जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Raebareilly News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 15:09 IST



Source link

You Missed

Two Christians denied burial ground in their native village in Chhattisgarh
Top StoriesNov 9, 2025

चत्तीसगढ़ में अपने मूल गाँव में दो ईसाई लोगों को अंतिम संस्कार के लिए जमीन देने से इनकार किया गया

अवाम का सच की रिपोर्ट: छत्तीसगढ़ में ईसाई परिवारों को अपने गांव में अंतिम संस्कार करने की अनुमति…

Scroll to Top