IPL 2023: आईपीएल 2023 के हुए ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा बहाया था लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके प्रदर्शन से टीम के कप्तान और मालिक दोनों ही निराश होंगे. इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट में अपने कद के हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया है. आइए बताते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस सीजन में हुए अभी तक के मुकाबलों में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
CSK के लिए फ्लॉप रहा ये खिलाड़ी
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जमकर पैसा खर्च किया था. चेन्नई ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम देकर टीम में शामिल किया था लेकिन ना ही इनके बल्ले से अभी तक कुछ कमाल दिखा है और ना ही गेंद से कुछ खासा प्रदर्शन कर पाए हैं. स्टोक्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 7 और लखनऊ के विरुद्ध 8 रन बनाए थे. स्टोक्स ने लखनऊ के खिलाफ तो गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में 18 रन खर्च कर दिए थे. हालांकि, वह मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में चोट के चलते नहीं खेल पाए.
MI के लिए नासूर बना ये प्लेयर!
आईपीएल की सबसे सफल टीम रही मुंबई इंडियंस की हालत इस बार खस्ता है. मुंबई ने अभी तक खेले अपने दोनों मैचों में हार का सामना किया है. टीम ने आईपीएल 2023 के हुए ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के घातक ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर 17.50 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे. अभी तक इस खिलाड़ी ने टीम को निराश किया है. खेले गए अभी तक दोनों मैचों में इस खिलाड़ी का बल्ला खामोश रहा है जबकि उनके नाम दो मैचों में सिर्फ 1 ही विकेट है.
SRH के इस बल्लेबाज ने किया निराश
रविवार को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हराकर इस टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज कर ली. अभी तक हुए टीम के तीन मुकाबलों में 13.25 करोड़ में खरीदे हैरी ब्रूक ने निराश किया है. इस खिलाड़ी के बल्ले से अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 13, लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध 3 जबकि पंजाब के खिलाफ 13 रन बनाकर ब्रूक आउट हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
CBI registers case against eight, including six PGIMER employees, in patient welfare grant scam
Medicines procured on paper were allegedly sold illegally in the open market. The Private Grant Cell at PGIMER…

