Sports

ऋषभ पंत ने तोड़ा सेलेक्टर्स का भरोसा, अब ये 3 विकेटकीपर खा सकते हैं उनका टेस्ट करियर!



नई दिल्ली: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला लंबे समय से खामोश है. हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी ऋषभ पंत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से ऋषभ पंत को ब्रेक दिया है, जबकि उनकी जगह ऋद्धिमान साहा और केएस भरत को चुना है. पिछले कुछ समय से टेस्ट मैचों में भी ऋषभ पंत फ्लॉप साबित हुए हैं. पिछली टेस्ट पारियों में  ऋषभ पंत ने 4, 41, 25, 37, 22, 2, 1, 9, 50 के स्कोर बनाए हैं. ऋषभ पंत के कारण टीम इंडिया के बैटिंग लाइनअप पर असर पड़ रहा है. ऋषभ पंत के इस खराब प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम में उनकी जगह पर तलवार लटक रही है. फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम में ऋषभ पंत की जगह तीन विकेटकीपर ले सकते हैं.
1. केएल राहुल
केएल राहुल इंग्लैंड में शानदार बैटिंग कर रहे हैं. ऐसे में अगर उन्हें टेस्ट विकेटकीपर की जिम्मेदारी दी जाए, तो टीम इंडिया को जबर्दस्त फायदा होगा. राहुल अगर टेस्ट में विकेटकीपिंग करते हैं, तो ऋषभ पंत की जगह किसी एक्स्ट्रा ऑलराउंडर को मौका दिया जा सकता है, जो टीम इंडिया को और भी ज्यादा बैलेंस देगा. केएल राहुल वनडे मैचों में भी टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग में कमाल कर चुके हैं. केएल राहुल अगर टेस्ट टीम में विकेटकीपर के तौर पर जम गए तो ऋषभ पंत की छुट्टी तय है.
2. केएस भरत
ऋषभ पंत के इस खराब प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम में उनकी जगह पर तलवार लटक रही है. भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर आंध्र प्रदेश के युवा खिलाड़ी केएस भरत मौजूद हैं. घरेलू क्रिकेट में बड़ा नाम रखने वाले इस बल्लेबाज ने आंध्र प्रदेश की ओर से तिहरा शतक भी लगाया है. केएस भरत की बल्लेबाजी टेक्निक ऋषभ पंत के कहीं बेहतर है.  27 वर्षीय केएस भरत का जन्म 3 अक्टूबर 1998 को विशाखापट्टनम में हुआ. केएस भरत आईपीएल में आरसीबी की स्क्वॉड का हिस्सा हैं. केएस भरत इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में भी रह चुके हैं. केएस भरत ने 78 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 37 की औसत से 4283 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 9 शतक और 23 अर्धशतक भी जमाए हैं.
3. ऋद्धिमान साहा
ऋद्धिमान साहा भारतीय टेस्ट टीम के सबसे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. विदेशी दौरों पर साहा की विकेटकीपिंग कमाल की रही है. साल 2020 में जब ऋषभ पंत बुरी फॉर्म से गुजर रहे थे तो ऋद्धिमान साहा को ऑस्ट्रेलिया दौरे में एडिलेड टेस्ट में विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली. लेकिन वो इस मैच में रन बनाने में नाकाम रहे और पंत को बाकी टेस्ट मैचों में मौका दिया. इस सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को 2-1 से सीरीज जीतने में मदद की. ऋद्धिमान साहा के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टेस्ट टीम में जगह पक्की करने का मौका है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top