Uttar Pradesh

Indian Railways will run Daily unreserved special trains for Uttar Pradesh cities



नई द‍िल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से यात्रियों (Passengers) की सुविधा हेतु 05469/05470 गोरखपुर-नौतनवा-नकहा जंगल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन तथा 05471/05472 नकहा जंगल-नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचलन 22 नवम्बर से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा. कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन स्पेशल ट्रेनों को (अनारक्षित) स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा. ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्‍च‍ित हो सकें.
पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अध‍िकारी पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक 05469 गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 22 नवम्बर से अगले आदेश तक प्रतिदिन गोरखपुर से 06.10 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल से 06.28 बजे, मानीराम से 06.36 बजे, कौड़िया जंगल से 04.43 बजे, पीपीगंज से 06.53 बजे, रावतगंज से 06.58 बजे, महावनखोर हाल्ट से 07.03 बजे, रामचैरा से 07.08 बजे, कैम्पियरगंज से 07.21 बजे, लोहरपुरवा से 07.28 बजे, आनन्दनगर से 07.38 बजे, लोक विद्यापीठ नगर से 07.46 बजे, पुरन्दरपुर से 07.52 बजे, झामट से 07.57 बजे, लक्ष्मीपुर से 08.06 बजे, भगीरथपुर से 08.13 बजे, नई कोट से 08.20 बजे तथा बरवा कलां हाल्ट से 08.26 बजे छूटकर नौतनवा 08.45 बजे पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: काम की खबर, गोण्डा-बहराइच अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन में हो रहा ये बदलाव, चेक करें पूरी ड‍िटेल
वापसी यात्रा में 05470 नौतनवा-नकहा जंगल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 22 नवम्बर से अगले आदेश तक प्रतिदिन नौतनवा से 09.40 बजे प्रस्थान कर बरवा कलां हाल्ट से 09.49 बजे, नई कोट से 09.55 बजे, भगीरथपुर से 10.02 बजे, लक्ष्मीपुर से 10.10 बजे, झामट से 10.18 बजे, पुरन्दरपुर से 10.23 बजे, लोक विद्यापीठ नगर से 10.29 बजे, आनन्दनगर से 10.38 बजे, लोहरपुरवा से 10.44 बजे, कैम्पियरगंज से 10.58 बजे, रामचैरा से 11.04 बजे, महावनखोर हाल्ट से 11.09 बजे, रावतगंज से 11.14 बजे, पीपीगंज से 11.25 बजे, कौड़िया जंगल से 11.34 बजे तथा मानीराम से 11.46 बजे छूटकर नकहा जंगल 12.00 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे.
वहीं 05471 नकहा जंगल-नौतनवा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 22 नवम्बर से अगले आदेश तक प्रतिदिन नकहा जंगल से 14.30 बजे प्रस्थान कर मानीराम से 14.40 बजे, कौड़िया जंगल से 14.47 बजे, पीपीगंज से 14.57 बजे, रावतगंज से 15.02 बजे, महावनखोर हाल्ट से 15.07 बजे, रामचैरा से 15.12 बजे, कैम्पियरगंज से 15.24 बजे, लोहरपुरवा से 15.31 बजे, आनन्दनगर से 15.48 बजे, लोक विद्यापीठ नगर से 15.56 बजे, पुरन्दरपुर से 16.02 बजे, झामट से 16.07 बजे, लक्ष्मीपुर से 16.16 बजे, भगीरथपुर से 16.23 बजे, नई कोट से 16.30 बजे तथा बरवा कलां हाल्ट से 16.36 बजे छूटकर नौतनवा 16.50 बजे पहुंचेगी;
वापसी यात्रा में 05472 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 22 नवम्बर से अगले आदेश तक प्रतिदिन नौतनवा से 18.50 बजे प्रस्थान कर बरवा कलां हाल्ट से 18.59 बजे, नई कोट से 19.05 बजे, भगीरथपुर से 19.12 बजे, लक्ष्मीपुर से 19.20 बजे, झामट से 19.28 बजे, पुरन्दरपुर से 19.33 बजे, लोक विद्यापीठ नगर से 19.39 बजे, आनन्दनगर से 20.02 बजे, लोहरपुरवा से 20.10 बजे, कैम्पियरगंज से 20.18 बजे, रामचैरा से 20.24 बजे, महावनखोर हाल्ट से 20.29 बजे, रावतगंज से 20.34 बजे, पीपीगंज से 20.44 बजे, कौड़िया जंगल से 20.52 बजे, मानीराम से 21.04 बजे, नकहा जंगल 21.23 बजे छूटकर गोरखपुर 21.40 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

EC should have ordered probe instead of using offensive language against Rahul: Ex-CEC Quraishi
Top StoriesSep 14, 2025

EC को राहुल के खिलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग करने के बजाय जांच का आदेश देना चाहिए था: पूर्व सीईसी कुरैशी

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया पर “मतदान चोरी” के आरोपों के लिए चुनाव आयोग पर हमला करते…

With 14 crore memberships, BJP is world's largest political party: JP Nadda
Top StoriesSep 14, 2025

बीजेपी में 14 करोड़ सदस्यता के साथ, जेपी नड्डा ने दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का दावा किया है।

विशाखापत्तनम: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा कि संसदीय दल ने दुनिया की सबसे…

Scroll to Top