Uttar Pradesh

यूपी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खेलेंगे मुरादाबाद के 19 खिलाड़ी, लखनऊ में होगा आयोजन



मुरादाबादः यूपी एथलेटिक चैंपियनशिप में मुरादाबादके 19 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करेंगे. 10 अप्रैल को लखनऊ के साई सेंटर में चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. लेकिन इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से पंजीकृत खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे.

लखनऊ के साईं गार्डन में होने वाली यूपी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिना यूनिक आईडी कोई खिलाड़ी प्रतिभाग नहीं कर सकेगा. यह यूनिक आईडी एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद प्राप्त होती है. एथलेटिक जिला सचिव बाबर अली ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को विशेष आईडी एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया से मिल चुकी है.

खिलाड़ियों को दिए गए पोर्टल पर पंजीकरण कराने के निर्देश

अन्य खिलाड़ियों को भी पोर्टल पर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने प्रतियोगिताओं में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए यह नियम लागू किया है. इसके साथ ही प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न खिलाड़ी शामिल होंगे बालक वर्ग में 100 मीटर में अंश व गुरप्रीत, 200 मीटर में यश तोमर व राजकुमार, 400 मीटर में कुणाल, 800 मीटर में अभिषेक पाल दिव्यांक यादव, 3000 मीटर में विवेक जैबलिन, थ्रो में रितिक पवार व अंकित सैनी, 110 मीटर हर्डल में अभय सिंह, लॉन्ग जंप में एकांत शर्मा,अनिकेत ट्रिपल जंप में,अनंत कुमार चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे. जबकि बालिका वर्ग हैमर थ्रो में अनुष्का, लोंग जंप में सोनिया सिंह, 1500 मीटर दौड़ में विनीता, 3000 मीटर में कसक, 800 मीटर में अंजू प्रतिभाग करेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : April 09, 2023, 20:37 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

फर्रुखाबाद की ये जलेबी खाने के बाद आप भी कहेंगे वाह! उड़द दाल से बनती है यह टेस्टी मिठाई, स्वाद लेने दूर-दूर से आते है लोग

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में सुबह की शुरुआत चाय से होती है, लेकिन नाश्ता दही और जलेबी के…

Scroll to Top