Uttar Pradesh

राजा भैया का पत्नी भानवी से होगा तलाक ? कल दिल्ली के फैमिली कोर्ट में होनी है सुनवाई  -will raja bhaiya get divorced from his wife bhanvi hearing to be held in delhi family court tomorrow – News18 हिंदी



रिपोर्ट : कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. बस्ती के राजभवन और भदरी रियासत कुंडा प्रतापगढ़ का संबंध अब खत्म होने जा रहा है. अब यह दोनों रियासत अलग होने जा रहें हैं. आपको बता दें कि बस्ती राजभवन में कुंडा के 6 बार के विधायक और भदरी रियासत के वारिस राजा भैया का ससुराल है. उनके पत्नी का नाम भानवी सिंह है. राजा भैया और भानवी सिंह के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं.

भूतपूर्व बस्ती रियासत के छोटे बेटे कुंवर रवि प्रताप सिंह की चार बेटियां थी. जिसमें भानवी सिंह तीसरे नम्बर की बेटी हैं. जिनका जन्म 10 जुलाई 1974 में बस्ती जनपद में हुआ था. भानवी सिंह की शुरुआती पढ़ाई बस्ती जनपद में ही हुई. उन्होने सेंट जोसेफ स्कूल से 8वीं तक की पढ़ाई की उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो अपनी मां मंजूल सिंह के साथ लखनऊ चली गई.

28 साल बाद दोनों होंगे अलग ?1995 में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और भानवी सिंह दोनों की शादी हुई थी. उस समय राजा भैया की उम्र 25 साल थी और भानवी सिंह की उम्र 20 साल थी. राजा भैया और भानवी सिंह के चार बच्चें हैं. जिसमें से दो जुड़वां बेटे और दो बेटियां हैं. जहां दोनों बेटे राजा भैया के साथ कुंडा में रहते हैं. तो वहीं दोनों बेटियां अपनी मां भानवी सिंह के साथ दिल्ली में रहती हैं. लेकिन अब 28 साल बाद दोनों का सम्बन्ध टूट रहा है.

तलाक पर कल होगी सुनवाईराजा भैया की तरफ़ से दिल्ली के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए 19 नवम्बर 2022 को अर्जी दाखिल की गई थी. जिसमें राजा भैया ने कहा था कि भानवी सिंह का व्यवहार उनके तथा उनके परिवार के साथ सही नहीं है. लिहाजा वो तलाक चाहते हैं, जिस पर सुनवाई कल यानि कि 10 अप्रैल 2023 को होनी है. इस दिन राजा भैया और भानवी सिंह को दिल्ली के फैमिली कोर्ट में उपस्थित होकर अपना अपना पक्ष रखना है.हालांकि बस्ती राजघराने का कोई भी व्यक्ति इसपर टिप्पणी करने से बचता रहा. राजा ऐश्वर्य राज ने बस इतना कहा कि दोनों अपने हैं और दोनों लोग अपना अच्छा बुरा जानते हैं. अब उन लोगों को जैसा उचित लगे वो करे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 09, 2023, 19:41 IST



Source link

You Missed

Two officials suspended as video of VIP treatment of inmates in Ranchi jail goes viral; BJP demands probe
Top StoriesNov 6, 2025

दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है क्योंकि रांची जेल में कैदियों के प्रति वीआईपी उपचार का वीडियो वायरल हुआ है; बीजेपी ने जांच की मांग की है

रांची: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में हाई-प्रोफाइल कैदियों के पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने…

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

ईरानी दुल्हन ने पति और ससुराल वालों पर लगाए आरोप, आपत्तिजनक वीडियो के बाद थाने पहुंची, कहा- मैं अपने देश लौटना चाहती हूं, दहेज का मामला है

मुरादाबाद में यूट्यूबर पति के साथ ईरानी दुल्हन ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप मुरादाबाद: सात समुंदर…

Scroll to Top