Uttar Pradesh

UPPCS Success Story: यूपीपीसीएस पास करके भी नहीं पूरे हुए नम्रता के सपने, 12वीं में किया था जिला टॉप



नई दिल्ली. Namrata Singh UPPCS 2022 Topper, Success Story: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीसीएस 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस रिजल्ट में बेटियों ने टॉप 10 में बाजी मारी है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर बुलंदशहर की नम्रता सिंह हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि यूपीपीसीएस में तीसरा स्थान आने पर भी नम्रता खुश नहीं हैं वो आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. आइए जानते हैं सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को प्रेरित करने वाली नम्रता सिंह की सक्सेस स्टोरी…

यूपीपीसीएस की थर्ड टॉपर नम्रता सिंह, मूलरूप से यूपी के बुलंदशहर जिले के डिबाई क्षेत्र के सतोही गांव की रहने वाली हैं. नम्रता के पिता डॉ. सुरेश सिंह इटावा में ग्राम विकास विभाग में पदस्थ हैं और नम्रता की माता चंद्रावती प्रोफेसर हैं. नम्रता, अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी हैं.

12वीं में किया था जिला टॉपनम्रता सिंह ने 12वीं कक्षा में रहते हुए जिला टॉप किया था. इसके बाद 2019 में एनआईटी दिल्ली से बीटेक किया. इसके साथ ही उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी जारी रखी. 2021 में वह यूपीएससी में इंटरव्यू राउंड में पहुंची थी. लेकिन सफल नहीं हुए. नम्रता का सपना IAS अधिकारी बनने का है.

हैंडबॉल और बैडमिंटन खेलना है पसंदनम्रता को पढ़ाई के साथ खेलने में भी रुचि है. उनके पसंदीदा खेलों में हैंडबॉल और बैडमिंटन शामिल हैं. नम्रता ने हैंडवाल में नेशनल स्कूल खेला है. इन सबके साथ ही नम्रता ने 7 से 8 घंटे पढ़ाई करके यूपीपीसीएस परीक्षा पास कर ली है. नम्रता का कहना है कि असफलताओं से कभी निराश नहीं होना चाहिए. यदि मन लगाकर पढ़ाई करें तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Job news, Success Story, UP news, Womens Success StoryFIRST PUBLISHED : April 09, 2023, 18:16 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top