Uttar Pradesh

27 साल बाद क्यों अलग हो रहे ‘राजा और रानी’! क्या होगा यूपी की सियासत पर असर… पढ़िए राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी की पूरी स्टोरी



हाइलाइट्सपूर्व मंत्री राजा भैया ने अपनी पत्नी को तलाक का नोटिस दिया है राजा भैया ने साकेत कोर्ट में डिवोर्स पिटिशन फाइल किया है10 अप्रैल को दिल्ली के साकेत कोर्ट में इस पर सुनवाई होनी है प्रतापगढ़. यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह की तलाक के बाद प्रतापगढ़ के कुंडा से बिधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह की रिश्ते को लेकर चर्चा जोरों पर है. पूर्व मंत्री और कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया अपनी पत्नी को तलाक दे सकते हैं. राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी के बीच अब रिश्तो में दरार पड़ गई है. राजा भैया ने दिल्ली के साकेत फैमिली कोर्ट में डिवोर्स पिटिशन फाइल किया है. यह पिटिशन नवम्बर 2022 में फाइल किया गया था, जिसमे 10 अप्रैल 2023 की डेट कोर्ट ने सुनवाई के लिए मुकर्रर की है.

सोमवार को इस मामले में सुनाई होनी है. आशंका जताई जा रही है कि अब राजा भैया और उनकी पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं. बताया जाता है कि घरेलू विवाद और राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल पर कुछ महीने पहले धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने के बाद पूरा मामला बिगड़ गया.अब नौबत ‘राजा और रानी’ के अलग होने तक पहुंच चुकी है. जानकारी के मुताबिक कई रिश्तेदारों ने मध्यस्थता की कोशिश भी की, लेकिन राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी के बीच बात बन न सकी. राजा भैया ने अब तो तलाक की नोटिस भी पत्नी को भेज दिया है.

इस बीच सोसल मीडिया पर कोर्ट की कॉपी भी वायरल हो रही है. प्रतापगढ़ में राजघराने के बीच तलाक की चर्चा को लेकर सियासी पारा भी गर्म हो गया है. राजा भैया के घर में परिवारिक कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. 27 साल बाद पत्नी के साथ रिश्ते टूटने के कगार पर है, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने अलग-अलग राह पकड़ ली?

राजा भैया और उनकी पत्नी का भी राजघराने से रखती हैं ताल्लुकप्रतापगढ़ के कुंडा बेती के रहने वाले राजा भैया यूपी की सियासत में एक बड़ा नाम हैं. राजा भैया 1993 से लगातार 7वीं बार कुंडा विधानसभा से निर्दल विधायक है. बेती और भदरी राजमहल के राजकुमार है. यूपी सरकार में जेल और खाद्य मंत्री तक रह चुके है, उनकी शादी 17 फरवरी 1995 को बस्ती राजघराने की राजकुमारी भानवी सिंह से हुई थी, लेकिन पिछले कई सालों से राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे, लगातार किसी न किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था.

राजा भैया के है 4 बच्चेशादी के बाद 1996 में भानवी ने एक बेटी को जन्म दिया। 1997 में दूसरी बेटी का भी जन्म हुआ. भानवी ने 2003 में दो जुड़वा बेटे को जन्म दिया। राजा भैया के दोनों बेटों का नाम शिवराज और विजय राज है, जबकि बेटियों का नाम राघवी और बृजेश्वरी है.

अब दिल्ली में रहती हैं राजा भैया की पत्नी भानवीबताया जाता है कि राजा भैया की पत्नी भानवी 2 सालों से दिल्ली में रहती हैं, क्योंकि घर में घरेलू क्लेश की वजह से वह अधिकतर लखनऊ और दिल्ली में रहने लगी थी, जबकि राजा भैया हफ्ते में 5 दिन लखनऊ और 2 दिन प्रतापगढ़ के बेती में निवास करते हैं.

परिवारिक विवाद में फंसे राजा भैया का क्या होगा राजनीतिक नुकसानभदरी और बेती रियासत के राजकुमार रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया का उत्तर प्रदेश की राजनीति में खासा दखल माना जाता है. बताया जाता है कि राजा भैया का राजनीतिक प्रताप सिर्फ प्रतापगढ़ तक ही नहीं है, बल्कि प्रयागराज, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, बस्ती, जिले तक है. राजा भैया के संबंध समाजवादी पार्टी और उसके संरक्षक रहे मुलायम सिंह से भी बेहद करीबी रहा. लेकिन 30 नवंबर 2018 को उन्होंने अपनी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी बनाई और उसके वह राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pratapgarh news, Raja bhaiyaFIRST PUBLISHED : April 09, 2023, 15:20 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top