ढाई लाख का इनाम : नगर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह रोड स्थित रामकुमार ज्वैलर की दुकान में बीती 6 नवम्बर को एक अज्ञात चोर ने ग्राहक बनकर पहुंच गया था. उसने सोने की चैन से भरे एक बॉक्स पर हाथ साफ कर दिया. जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये थी. त्योहार के चलते दुकान में भीड़ अधिक होने के कारण ये चोर आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था, लेकिन इस चोर की ये सारी करतूत दुकान में लगे CCTV कैमरों में क़ैद हो गई थी.
Source link
Family Dispute Suspected in Hussainsagar Deaths
Hyderabad: The bodies of a woman and her two-year-old daughter found in Hussainsagar lake on November 3 have…

