Delhi Capitals Playing-11: आईपीएल 2023 के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने टॉस जीता और राजस्थान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. टॉस के साथ ही पिछले दो मैचों में दिल्ली के फ्लॉप रहे एक खिलाड़ी को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया. इस बल्लेबाज ने टीम के लिए इस सीजन में शुरुआती दोनों मुकाबले खेले थे लेकिन अब खराब प्रदर्शन के चलते इन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी को मिली भयानक ‘सजा’
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पिछले दो मैचों से फ्लॉप चल रहे सरफराज खान को राजस्थान के खिलाफ प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया है. सरफराज ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ टीम के पहले आईपीएल मैच में 4 रन बनाए थे जबकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ इनके बल्ले से 34 गेंदों में 30 रन निकले थे. ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट ने खराब प्रदर्शन की सजा इस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में शामिल न करके दे दी है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मकबरे के स्थल पर पूजा करने का प्रयास पर पुलिस के साथ महिलाओं में हुआ संघर्ष
एक मामला कोतवाली थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 121(1) (नौकरी के दौरान एक सरकारी अधिकारी…

