Sports

Harry Brook struggling in IPL 2023 Lucknow Super Giants VS Sunrisers Hyderabad match | IPL 2023: SRH की हार का गुनहगार बना 13.25 करोड़ का ये खिलाड़ी, अपनी ही टीम के लिए बना नासूर!



LSG vs SRH Match IPL 2023: आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की शुरुआत काफी खराब रही है. टीम को इस सीजन के अपने दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) इस बार आईपीएल में एक नई टीम के साथ उतरी थी, कप्तानी में भी बदलाव किया था, लेकिन नतीजा अपनी भी उनके ही खिलाफ जाता दिख रहा है. हैदराबाद ने सीजन का अपना दूसरा मैच लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ खेला. इस मैच में 13.25 करोड़ का एक खिलाड़ी टीम की हार का गुनहगार बना. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
SRH की हार का सबसे बड़ा गुनहगार
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ खेले गए मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच हैदराबाद टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. टीम ने इस बार बल्लेबाजी मजबूत करने के लिए 13.25 करोड़ रुपये खर्च कर एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन ये खिलाड़ी अभी तक अपने नाम के मुताबिक खेलने में नाकाम रहे है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि दाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) हैं. 
आईपीएल 2023 में फ्लॉप प्रदर्शन जारी 
सनराइजर्स हैदराबाद ने मिनी ऑक्शन में धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को अपनी टीम में शामिल किया था. सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड इस 23 साल के बल्लेबाज को 13 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन हैरी ब्रूक (Harry Brook) आईपीएल के इस सीजन में अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं. हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने सीजन के पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ 21 गेंदों पर सिर्फ 17 रन की पारी खली थी. वहीं, लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ तो वह 4 गेंदों पर 3 रन ही बना सके. 
ऐसा रहा अभी तक का करियर
बाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने अभी तक 6 टेस्ट, 3 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 4 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 809 रन दर्ज हैं. टेस्ट फॉर्मेट में ही उनका औसत फिलहाल 80.9 का है. वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ब्रूक ने एक अर्धशतक की बदौलत कुल 372 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में उन्होंने 86 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने ओवरऑल टी20 करियर में 99 मैचों में 2432 रन ठोके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 3547 रन बनाने के अलावा 8 विकेट भी लिए हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

आज का मेष राशिफल: लव लाइफ में रोमांस और वॉलेट में हाहाकार, जानें मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का राशिफल

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. पैसों के मामले में सावधानी रखें, खर्चे बढ़…

Scroll to Top