Indian Cricketer Century for Sussex : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) के मुकाबले भारत के अलग-अलग शहरों में खेले जा रहे हैं. इस लीग में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट से एक भारतीय दिग्गज गायब है और वह विदेशी सरजमीं पर खेल रहा है. सिर्फ खेल ही नहीं रहा, बल्कि अपनी टीम का नेतृत्व भी कर रहा है. उसी धुरंधर ने शतक जड़कर जैसे मैदान पर तहलका मचा दिया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ससेक्स की मिली कप्तानी
जिस धुरंधर और दिग्गज बल्लेबाज की बात हो रही है, वह चेतेश्वर पुजारा हैं. पुजारा को आईपीएल में कभी भाव ही नहीं मिला. ऐसा पहली बार नहीं हैं कि पुजारा काउंटी टीम का हिस्सा हैं. वह इससे पहले भी विदेशी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अब उन्होंने कप्तानी में डेब्यू किया. पुजारा ने ससेक्स टीम के लिए गजब का खेल दिखाते हुए शतक जमा दिया.
पारी में लगाए 13 चौके और एक छक्का
टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज और टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप डिविजन टू में डरहम के खिलाफ ससेक्स के लिए शतक जमा दिया. इस सीजन में ससेक्स की कप्तानी संभाल रहे पुजारा ने 134 गेंद में सैकड़ा जड़ा. एक समय पर स्कोर दो विकेट पर 44 रन था लेकिन पुजारा ने 163 गेंद में 115 रन बनाए और टॉम क्लार्क के साथ 112 रनों की साझेदारी भी की. ससेक्स ने डरहम को 376 रन पर आउट कर दिया था.
लीस और जोन्स ने दी मजबूती
पुजारा के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ओलिवर कार्टर ने 96 गेंदों पर 7 चौकों की बदौलत 41 रन बनाए. नाथन एंड्रयू दूसरे दिन स्टंप्स के समय 69 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 36 रन के निजी स्कोर पर क्रीज पर मौजूद थे. दिन का खेल समाप्त होने तक ससेक्स टीम ने 9 विकेट पर 332 रन बनाए. टीम अब भी 44 रनों से डरहम से पिछड़ रही है. इससे पहले डरहम टीम के लिए कप्तान एलेक्स लीस (79) और माइकल जोन्स (87) ने मिलकर 142 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. लीस ने 85 गेंदों की अपनी पारी में 14 चौके लगाए. वहीं, जोन्स ने 156 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 87 रन जोड़े.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Orders Issued For 3.64 pc DA Hike For AP Govt Employees
AMARAVATI: The Andhra Pradesh government has raised the Dearness Allowance (DA) for state employees and pensioners from 33.67%…