BIG Prediction on Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) का हिस्सा हैं. वह अभी रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. इस बीच एक दिग्गज और वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर ने सूर्या पर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने दावा किया है कि सूर्या भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिता सकते हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
नंबर-1 पर काबिज हैं सूर्यकुमार
भारत की मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. सूर्यकुमार यादव पर ऐसे में खास तरह से नजरें हैं. फैंस उनके बल्ले की धूम देखना चाहते हैं. वह जिस तरह से ताबरतोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए कारगार साबित हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव के निराशाजनक प्रदर्शन से फैंस और मैनेजमेंट की चिंता बढ़ी थी, लेकिन आईसीसी टी-20 रैकिंग में नंबर-1 स्थान पर काबिज इस धुरंधर से बेहद ज्यादा उम्मीदें हैं.
पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है. उनका मानना है कि सूर्यकुमार यादव अगर फॉर्म में रहेंगे तो वह आगामी वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं. बता दें कि भारतीय टीम को खराब प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज 1-2 से गंवानी पड़ी थी. भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव ने अब तक 12.28 के औसत से 172 रन ही बनाए हैं. सूर्या ने वनडे में अपना पिछला अर्धशतक फरवरी 2022 में जड़ा था.
‘करियर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं’
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के एक एपिसोड में सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा, ‘हां बिल्कुल, हर कोई अपने करियर में इस दौर से गुजरता है. मुझे यकीन नहीं है कि मैंने इससे पहले ऐसा देखा है, जहां किसी को पूरी सीरीज में लगातार तीन बार गोल्डन डक का शिकार होना पड़ा लेकिन देखिए हम सभी ने ऐसे दौर का सामना किया है. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.’
सूर्या को बताया मैच विनर खिलाड़ी
रिकी पोंटिंग का मानना है कि सूर्यकुमार यादव अपनी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने कहा, ‘सूर्या के पिछले 12-18 महीने शानदार रहे हैं और दुनिया में सब लोग जानते हैं कि सूर्या व्हाइट बॉल क्रिकेट में क्या कर सकते हैं. मुझे लगता है टीम को उनके साथ बने रहना चाहिए. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम को वर्ल्ड कप जिताते हुए नजर आ सकते हैं. वह अभी लय में नहीं हैं लेकिन वह उस तरह के खिलाड़ी हैं जो बड़े मौकों पर टीम के लिए मैच जीतते हैं. वह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
भारत बोत्स्वाना से आठ और चीतों की एक नई बैच लाने की तैयारी में है
नई दिल्ली: भारत ने बोत्स्वाना से तीसरे सप्ताह दिसंबर तक आठ चीतों को लाने की योजना बनाई है।…

