Jos Buttler may miss the DC Match: आईपीएल 2023 में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ शुरुआत की थी. हालांकि, टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ अगले मैच में 5 रनों का सामना करना पड़ा था. अब दिल्ली के खिलाफ होने वाले टीम के तीसरे मैच से पहले मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. टीम के लिए किसी एक सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाले इस बल्लेबाज की मैच में न के बराबर खेलने की संभावना है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये बल्लेबाज होगा बाहर!
पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार कैच लपका था. इस कैच को लपकते समय वह चोटिल हो गए थे. इसके बाद से उनके खेलने पर संशय बना हुआ है. हालांकि, वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे लेकिन ज्यादा रन बनाने में वह नाकाम रहे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वह चोट के चलते दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से बाहर रह सकते हैं.
कप्तान ने दिया था बयान
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा था कि जोस बटलर पूरी तरह फिट नहीं हैं. कैच पकड़ने के बाद उनकी उंगलियों में टांके आए हैं. बता दें, कि मैच के बाद बटलर प्राइज लेने आए थे तब उनकी उंगलियों में पट्टी बंधी हुई थी. मैच में बटलर के द्वारा पकड़े गए कैच को बेस्ट कैच ऑफ द मैच चुना गया था. चोट के चलते ही वह ओपनिंग करने भी नहीं उतरे थे. उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को ओपनिंग के लिए भेजा गया था.
पंजाब के हाथों मिली थी हार
ओपनर शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स ने आईपीएल के 16वें सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. उसने बुधवार को गुवाहाटी में खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से मात दी. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 4 विकेट पर 197 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद राजस्थान टीम 7 विकेट पर 192 रन ही बना सकी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
Study finds resveratrol and copper dramatically weaken deadly brain cancer
NEWYou can now listen to Fox News articles! An inexpensive mix of two everyday supplements helped to fight…

