LSG vs SRH, Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) का 10वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच है. लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इस मैच में हैदराबाद की कप्तानी संभाल रहे ऐडन मार्कराम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बाद में जब लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने प्लेइंग-11 के बारे में बताया तो कई क्रिकेट फैंस भौचक्का हो गए.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
क्या बोले केएल राहुल?
लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस गंवाने के बाद कहा, ‘फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हमने अपने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की. हम आज परिस्थितियों से तालमेल बिठाकर अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे. हम एक निर्धारित योजना के साथ आ सकते हैं क्योंकि हम यहां पहली बार खेल रहे हैं. मार्क वुड नहीं खेल रहे हैं, आवेश खान ने ब्रेक लिया है क्योंकि वह चोटिल हो गए हैं. हम आक्रामक होकर विकेट हासिल करना चाहेंगे.’
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वॉशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक और आदिल राशिद
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट और रवि बिश्नोई.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Tremors felt in Meghalaya as earthquake of 4-magnitude hits Bangladesh
Tremors were felt in Meghalaya after a 4-magnitude earthquake hit Bangladesh on Sunday, officials said.The earthquake happened near…