Uttar Pradesh

Raebareli News: जनपद के किसानों को न हो कोई असुविधा, बढ़ाए गए गेहूं क्रय केंद्र



रिपोर्ट: सौरभ वर्मा

रायबरेली. जनपद में एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू कर दी गई है. किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए कहीं दूर न जाना पड़े और क्रय केंद्रों पर किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन ने सरकार के आदेश पर क्रय केंद्रों की संख्या को बढ़ा दिया है. पूर्व में 73 गेहूं क्रय केंद्रों की स्वीकृति डीएम माला श्रीवास्तव ने दी थी. लेकिन जनपद के किसानों को कोई असुविधा न हो, इसलिए क्रय केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर 88 कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश खाद्य विभाग की विपणन शाखा ने लालगंज की मंडी द्वितीय डलमऊ मंडी द्वितीय रोहनिया सलोन मंडी तृतीय व चतुर्थ, हरचंदपुर द्वितीय एवं शिवगढ़ द्वितीय में नए गेहूं क्रय केंद्र खोले गए हैं. वहीं पीसीएस की ओर से दीन शाह गौरा ब्लाक की समिति गोविंदपुर माधौ, खीरोंकी समिति पाहो, ऊंचाहार की समित किशुंदासपुर रोहनिया ब्लॉक की समिति सराय अख्तियार अमावा ब्लाक के साधन सहकारी समिति बल्ला बावन बुजुर्ग, महाराजगंज ब्लॉक की समिति कोटवा मोहम्मदाबाद के साथ ही सलोन ब्लाक की समिति मोहनगंज व सूची में नए गेहूं केंद्रों को खोला गया है.

नए गेहूं क्रय केंद्र खोले गएडीएम ने बताया कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए नए गेहूं क्रय केंद्रों को खोलने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि खरीद केंद्रों पर सारी सुविधाएं मुहैया कराकर तुरंत गेहूं खरीद शुरू करने का अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया है, जिससे समय से खरीद का लक्ष्य पूरा किया जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Farmer, Raebareli News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 06, 2023, 23:16 IST



Source link

You Missed

राजस्थान में रातोंरात बड़ा प्रशासनिक भूचाल! 48 आईएएस अधिकारियों के तबादले
Uttar PradeshNov 21, 2025

किल्न चलाने वाली कंपनियों सहित कंपनियों पर कार्रवाई, जब्ती नोटिस से हड़कंप मचा, जमा की गई राशि : यूपी न्यूज

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में राज्य कर विभाग ने प्रमुख सचिव और राज्य कर कमिश्नर के आदेश…

Scroll to Top