Uttar Pradesh

मालिक को सालाना 30-40 करोड़ रुपये कमाकर देता है ये भैंसा, कीमत और खूबी जान रह जाएंगे हैरान



मुजफ्फरनगर. 10 करोड़ का भैंसा… सुनने में आपको अजीब लगे लेकिन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में इन दिनों इस जानवर की खूब चर्चा है. जनपद में चल रहे कृषि एवं पशु मेले में देश के विभिन्न राज्यों से किसान अपने उच्च नस्लों के पशुओं को लेकर इस मेले में पहुंच रहे हैं. यहां पर पहुंचे इन पशुओं की भीड़ में हरियाणा से आया घोलू 2 नाम का एक भैंसा भी है, जो इस मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और हो भी क्यों ना क्योंकि 5 फीट 7 इंच के इस घोलू 2 नाम के भैंसे की कीमत 10 करोड़ रुपये लग चुकी है.

दरअसल आपको बता दें कि हरियाणा के पानीपत निवासी घोलू 2 के मालिक नरेंद्र सिंह इसे यहां पर लेकर पहुंचे हैं. नरेंद्र की मानें तो घोलू 2 की मां का नाम रानी और पिता का नाम पीसी 483 ओर दादा का नाम घोलू है और घोलू 2 के दादा घोलू 11 साल तक नेशनल चैंपियन रह चुके हैं, जबकि घोलू 2 भी 6 बार नेशनल चैंपियनशिप जीत चुका है. हाल ही में 13 मार्च को घोलू 2 हरियाणा के दादरी में हुए स्टेट शो में 5 लाख रुपये का बेस्ट एनिमल ऑफ दा शो का ख़िताब जीत कर आया है. घोलू 2 के मालिक नरेंद्र की मानें तो घोलू 2 दिन में 30 किलो हरा सूखा चारा ओर 10 किलो चने खाता है, जिसमें तक़रीबन 30 हज़ार रुपये महीने का खर्चा आता है.

घोलू 2 30 से 40 करोड़ रुपये अपने मालिक को साल में कमा कर देता है. घोलू 2 के मालिक नरेंद्र की मानें तो इसकी 10 करोड़ कि कीमत कई एजेंसियो ने लगाई है लेकिन हमें यह बेचना नहीं है क्योंकि 30, 40 करोड़ हम इससे इनकम कर रहे हैं. नरेंद्र ने कहा कि इसके सिमन की देश के अंदर इतनी डिमांड है जो बच्चे इसके पड़ेंगे वो बहुत अच्छे आ रहे हैं. इसकी 5 फ़ीट 7 इंच ऊंचाई है और 14 फ़ीट इसकी लम्बाई है और 16 क्विंटल इसका वेट है. भोलू 2 के मालिक ने बताया कि पिछले और साल की जितनी भी प्रदर्शनी में इसने भाग लिया उनमें हर में फर्स्ट आया है और चैंपियन बना है. इस भैंसे की सेवा में पूरा परिवार लगा रहता है साथ ही चार-पांच नौकर भी हैं. 24 घंटे के अंदर तीन-चार जगह इसका स्थान बदला जाता है और इसके नहाने के लिए स्विमिंग पूल आदि की सब सुविधाएं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ajab Gajab news, Muzaffarnagar news, OMG News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 06, 2023, 23:13 IST



Source link

You Missed

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top