Health

Heart Attack in young age: Due to two reasons heart attack cases rise in youth know the best way to avoid it | Heart Attack In Young Age: इन दो कारणों की वजह से युवाओं में बढ़े हार्ट अटैक के मामले, जानें बचने के रामबाण उपाय



Heart Attack: हार्ट अटैक दुनियाभर में सबसे अधिक मौतों के कारण है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनियाभर में हर साल लगभग 1 करोड़ से अधिक लोगों की मौत दिल की बीमारी से होती हैं, जिनमें से अधिकतर मौतें हार्ट अटैक से होती हैं. पहले ये दिक्कत बुजुर्गों में देखने को मिलती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में युवाओं में भी हार्ट अटैक के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. इसके पीछे के दो सबसे बड़े कारण हैं- खराब लाइफस्टाइल और व्यायाम की कमी. इसके अलावा, कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड, सिगरेट धूम्रपान, वजन, शराब पीने और स्ट्रेस जैसे अनेक फैक्टर के कारण भी दिल का दौरा पड़ता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
हार्ट अटैक क्यों पड़ता है? (cause of heart attack)
हार्ट अटैक के पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन सबसे आम कारण एक नियमित आहार व्यवस्था न होना है और वजन का अधिक होना. आमतौर पर हार्ट अटैक एक धमनी में रक्त के धब्बों के कारण होता है जो धमनी के बंद हो जाने से होते हैं. इसके अलावा, धमनी में चर्बी का इकट्ठा होना, धमनी में नसों का दबाव, धमनी में ब्लड क्लोट्स, सिगरेट या अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन, अधिक तनाव व चिंता, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या फिर पारिवारिक इतिहास.
हार्ट अटैक के लक्षण (heart attack symptoms)हार्ट अटैक के लक्षण पुरुष और महिलाओं में अलग-अलग हो सकते हैं और इनकी भिन्न-भिन्न पहचान करना महत्वपूर्ण होता है.
सीने पर दबाव महसूस करना
सीने में दर्द
थकान
अस्थायी सीने में दर्द
बुखार
उबकाई या तबियत खराब होना
हार्ट अटैक से बचने के रामबाण उपाय
स्वस्थ आहार: स्वस्थ आहार खाना बहुत महत्वपूर्ण है. अधिक मात्रा में फैट और तली हुई चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. व्यक्तियों को नियमित रूप से फल और सब्जियां खाना चाहिए जो विटामिन, मिनरल और फाइबर से भरपूर होते हैं.
व्यायाम: नियमित व्यायाम करना भी दिल की बीमारी से बचने में मददगार होता है. रोजाना 30-40 मिनट की एक्सरसाइज करना शुरू करें.
धूम्रपान और शराब से दूरी: धूम्रपान और शराब का सेवन हार्ट अटैक के खतरों को बढ़ाता है. इन्हें पूरी तरह से छोड़ देना चाहिए.

स्ट्रेस कम करें: स्ट्रेस के कारण हार्ट अटैक के खतरे बढ़ जाते हैं. स्ट्रेस को कम करने के लिए योग और मेडिटेशन का अभ्यास करें.
नियमित चेकअप: नियमित चेकअप करवाना भी हार्ट अटैक से बचने में मददगार होता है. अपने डॉक्टर के साथ नियमित रूप से चेकअप करवाएं और उनके लक्षण को पहचाने.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.



Source link

You Missed

Two Maoists killed in encounter with security personnel in Chhattisgarh's Bijapur
Top StoriesSep 18, 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए

रायपुर: बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के दो कार्यकर्ताओं…

India chooses path of hard power when negotiations fail: Defence Minister Rajnath Singh
Top StoriesSep 18, 2025

भारत ने वार्ता विफल होने पर कठोर शक्ति के रास्ते का चयन किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने सिंधूर ऑपरेशन के दौरान शांति वार्ता में तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप को अस्वीकार किया, जिसमें कहा…

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

Scroll to Top