Sports

cricketer unsold ipl record 13 times created a ruckus answered management with the bat ban vs ire mushfiqur rahim | आईपीएल में रिकॉर्ड 13 बार ‘अनसोल्ड’ रहे इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल, मैनेजमेंट को दिया बल्ले से जवाब!



BAN vs IRE 1st Test, Mushfiqur Rahim Century: कोई खिलाड़ी अगर 13 बार आईपीएल के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे तो इसे क्या कहा जा सकता है. ये भी तब जबकि वह अपने बल्ले से धमाल मचाने की काबिलियत रखता हो. कोई भी फ्रेंचाइजी, किसी भी टीम मैनेजमेंट को उसे खरीदने में दिलचस्पी ही ना लगे तो इसे नाइंसाफी भी माना जा सकता है. अब उसी धुरंधर क्रिकेटर ने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी ने मचाया बल्ले से धमाल
जिस खिलाड़ी की बात हो रही है, वह बांग्लादेश के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा. मुश्फिकुर के शतक की बदौलत बांग्लादेश ने मुकाबले में अपनी पहली पारी 369 रन पर खत्म की. मुश्फिकुर ने 126 रन की शतकीय पारी खेली जबकि आयरलैंड के ऑफ स्पिनर एंडी मैकब्राइन ने 118 रन देकर 6 विकेट झटके. यह एंडी के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
आयरलैंड के भी जल्दी गिरे विकेट
तेजी से खराब होती पिच पर फिर बांग्लोदश के स्पिनरों ने कमाल दिखाया और स्टंप तक आयरलैंड का स्कोर स्टंप्स तक 4 विकेट पर 27 रन कर दिया. आयरलैंड ने पहली पारी में 214 रन बनाए थे. कप्तान शाकिब अल हसन (2 विकेट) और साथी स्पिनर तैजुल इस्लाम (2 विकेट) ने मिलकर चार विकेट झटके. दिन का खेल समाप्त होने के समय पीटर मूर 10 और पहली पारी के शतकवीर हैरी टेक्टर आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.
अब ऑक्शन में भी नाम नहीं भेजते मुश्फिकुर
35 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम के पास अच्छा खासा अनुभव है. उन्होंने अभी तक अपने करियर में 102 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 6 अर्धशतकों की मदद से कुल 1500 रन बनाए हैं. वह अभी तक 84 टेस्ट और 245 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. इसके बावजूद उन्हें कभी आईपीएल में मौका नहीं मिल पाया. बाद में उन्होंने इस लीग के लिए अपना नाम ऑक्शन में नहीं भेजने तक का फैसला कर लिया.
शतक से चूके शाकिब
शाकिब अल हसन इससे पहले 13 रन से अपना छठा शतक जड़ने से चूक गए. शुरुआती झटकों के बाद उन्होंने मुश्फिकुर के साथ मिलकर बांग्लादेश को मजबूती दी. शाकिब ने 87 रनों की शानदार पारी के दौरान 14 चौके लगाए. बांग्लादेश ने सुबह 2 विकेट पर 34 रन से आगे खेलना शुरू किया. मोमिनुल हक (17) का विकेट गंवाने के बाद लिटन दास 43 रन बनाकर आउट हुए. मुश्किकुर ने अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया और अपनी 126 रन की पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया. मेहदी हसन ने अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक जमाया. वह 54 रन पर आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे. बता दें कि आयरलैंड टीम साल 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

EC orders nationwide elector mapping ahead of special roll revision; sets 2002 as base year for Delhi
Top StoriesSep 16, 2025

भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष मतदाता सूची संशोधन से पहले देशव्यापी मतदाता मैपिंग का आदेश दिया; दिल्ली के लिए 2002 को आधार वर्ष निर्धारित किया

नई दिल्ली: देशव्यापी विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के लिए मतदाता सूची को अद्यतन करने की तैयारी में, राज्यों…

At least 13 dead, 16 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 16, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत, 16 लोग लापता हो गए हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और जलप्रवाह ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है।…

Pregnant tribal woman dies after being carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads
Top StoriesSep 16, 2025

गर्भवती आदिवासी महिला की मौत, अस्पताल पहुंचने के लिए 5 किमी दूरी पर कपड़े के झोले में ले जाने के कारण

चोटा उदेपुर की ग्रामीण आबादी के लिए सड़कें एक जीवन रक्षक साबित हो सकती हैं, लेकिन यहां के…

Scroll to Top