Sports

विराट कोहली के इस भारतीय दुश्मन की अचानक खुल गई किस्मत, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हुआ था बदनाम| Hindi News



Team India News: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के एक भारतीय दुश्मन की अचानक किस्मत खुल गई है. विराट कोहली के इस दुश्मन को वर्ल्ड क्रिकेट की बेहतरीन क्रिकेट सीरीज एशेज के लिए चुना गया है. बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली को कई बार विवादित तरीके से आउट देने वाले भारतीय अंपायर नितिन मेनन को जून-जुलाई में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज में अंपायरिंग के लिए मौका दिया गया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विराट कोहली के इस भारतीय दुश्मन की अचानक खुल गई किस्मत
आईसीसी अंपायरों की एलीट पेनल में अकेले भारतीय नितिन मेनन जून-जुलाई में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज में अंपायरिंग करेंगे. इंदौर के 39 साल के नितिन मेनन तीसरे और चौथे टेस्ट में मैदानी अंपायर होंगे. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘वह एशेज में अंपायरिंग करेंगे.’ तीसरा टेस्ट छह से 10 जुलाई तक लीड्स पर और चौथा 19 से 23 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. मेनन पांचवें और आखिरी टेस्ट में टीवी अंपायर होंगे जो लंदन में खेला जाएगा.
एशेज सीरीज के लिए मिला मौका
2 नवंबर 1983 को मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मे नितिन मेनन को 2 लिस्ट ए मैच खेलने का अनुभव है. बतौर दाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर मेनन का क्रिकेट करियर 2 मैच के बाद खत्म हो गया. उन्होंने उपरोक्त मैचों में 7 रन बनाए. नितिन मेनन के पिता नरेंद्र मेनन भी अंपायर रह चुके हैं. नितिन मेनन इससे पहले 2020 में भी एशेज में अंपायरिंग कर सकते थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्थानीय अंपायरों को ही चुना गया. 
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हुए थे बदनाम 
39 साल के नितिन मेनन ने 26 जनवरी 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपारिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने 15 मार्च को आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वनडे में पहली बार अंपायरिंग की. नितिन मेनन को साल 2020 की शुरुआत में ICC के एलीट पैनल अंपायर्स में शामिल किया गया था. वह एस वेंकटराघवन और एस रवि के बाद ICC एलीट पैनल अंपायर्स में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय हैं. इस साल फरवरी-मार्च में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान नितिन मेनन घटिया अंपायरिंग की वजह से बदनाम हुए थे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

'Those responsible for Delhi car blast won't be spared': PM Modi's message  from Bhutan
Top StoriesNov 11, 2025

दिल्ली में कार विस्फोट के जिम्मेदारों को कोई भी क्षमा नहीं दी जाएगी: प्रधानमंत्री मोदी का भूटान से संदेश

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के कार ब्लास्ट में जिम्मेदार लोगों को…

Scroll to Top