Sports

Hardik won the toss and choose to bowl first DC vs GT playing eleven IPL 2023 | DC vs GT: पांड्या-वॉर्नर ने चली तगड़ी चाल, प्लेइंग 11 में कर दिए ये बड़े बदलाव



GT vs DC, Playing 11: आईपीएल 2023 में सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हैं. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. एक तरफ दिल्ली की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी तो वहीं, गुजरात अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाने के मकसद से मैदान में उतरेगी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
पांड्या ने टीम में किए ये बदलाव       
गुजरात की टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है. ऑलराउंडर विजय शंकर को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर को टीम में शामिल किया गया है. बता दें, कि चोट के चलते टीम के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन पूरे आईपीएल सीजन से पहले ही बाहर हो चुके हैं.     
दिल्ली कैपिटल्स में हुए ये बदलाव
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं. ऋषभ पंत की जगह स्क्वॉड में शामिल हुए अभिषेक पोरेल को प्लेइंग 11 में जगह दी गई है. इसके अलावा टीम में एनरिक नॉर्खिया को भी टीम में शामिल किया गया है. पिछले मैच में खिलाए गए रोवमैन पॉवेल और खलील अहमद को बेंच पर बिठाया गया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ
 हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top