Uttar Pradesh

Raebareli News : भारत गौरव ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता इंतजाम, सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी, जानिए पूरी खबर



रिपोर्ट : सौरभ वर्मा

रायबरेली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है “भारत गौरव ट्रेन” जिसे साकार करने के लिए रेलवे ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर मूर्त रूप दिया गया है. “भारत गौरव ट्रेन” के 5 रैक का निर्माण रायबरेली के आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने में हो रहा है. इनमे से पहले रैक को 5 अप्रैल को पूर्वोत्तर रेलवे के सुपुर्द किया जाएगा. भारत गौरव ट्रेन के कोच सीसीटीवी कैमरे और पैसेंजर अलर्ट सिस्टम के साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं.

आपको बता दें कि आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में भारत गौरव ट्रेन के पांच रैक का निर्माण किया जा रहा है. प्रत्येक रैक में 14-14 कोच होंगे. 11 मई को कोचों की दूसरी रैक पश्चिम रेलवे, 20 मई तक पूर्वी रेलवे को तीसरी रैक 27 मई को ,चौथी रैक उत्तर सीमांत रेलवे तो पांचवी रैक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को 28 मई तक सौंपने की योजना है.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है भारत गौरव ट्रेनआधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों में यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के यातायात सुरक्षा एवं संरक्षा संबंधी अनेक उपकरण लगाए गए हैं. जिनमें सीसीटीवी कैमरे, पैसेंजर अलर्ट सिस्टम सहित अत्याधुनिक उपकरणोंसे लैस है. साथ ही इस ट्रेन के कोच की बाहरी सतह पर विनायल कोटिंग पर भारतीय संस्कृत को दर्शाते हुए भारत की वास्तुकला में स्मारकों नृत्य कला युद्ध विधाओं जीव-जंतुओं योग एवं लोक कलाओं का चित्रण किया गया है. इसमें सभी धर्मों एवं उनके धर्म स्थानों को भी चित्रण के माध्यम से दर्शाया गया है. साथ ही इसमें नहाने के लिए शावर से लैस बाथरूम और प्रार्थना करने के लिए प्रार्थना कक्ष के अलावा प्रत्येक कोच में तीन पश्चिमी शैली तो एक भारतीय शैली का शौचालय स्थापित किया गया है. कोच के अंदर टूरिस्ट सर्किट के हिसाब से आंतरिक सज्जा को सुसज्जित किया गया है.

“अतुल्य भारत और देखो अपना देश” की थीम पर आधारित हैन्यूज 18 की टीम से बात करते हुए एमसीएफ के जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भारत गौरव ट्रेन आधुनिक सुरक्षा उपकरणों के साथ ही यात्रियों की सुख सुविधाओं से लैस है. यह ट्रेन अतुल्य भारत और देखो अपना देश की थीम पर बनाई गई है . जिसमें सफर करने वालेयात्रियों को उनके धर्म के विभिन्न धार्मिक स्थलों की कलाकृतियों से भी सुसज्जित किया गया है.

यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगे है सीसीटीवी कैमरेआधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली के उप मुख्य अभियंता फर्निशिंग दिलीप कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरे के साथ अन्य सुरक्षा के उपकरण लगे हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि विनायल कोटिंग से कोच की बाहरी सतह पर विभिन्न धार्मिक स्थलों की साज-सज्जा भी की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Raebareli News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 04, 2023, 20:41 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top