Uttar Pradesh

क्‍या आप भी शुरू करना चाहते हैं अपना स्टार्टअप? ये तरीका आपको बनाएगा सफल



लखनऊ. क्या आप भी अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं. अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि इसे कैसे शुरू करें, तो न्यूज़ 18 लोकल आपकी दिक्कतों को दूर करने के लिए पहुंचा देश की जाने मानी NimbleQ कंपनी के संस्थापक डॉ. मधुकर वार्ष्णेय के पास. डॉ. मधुकर ने बताया कि स्टार्टअप करने के लिए बजट की जरूरत नहीं होती है. जरूरत होती है आइडिया की और सबसे खास बात यह है कि आप ग्राहकों की किन दिक्कतों को दूर कर रहे हैं. अगर आप बाजार में मौजूद कंपनियों से कुछ हटकर कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों को दूसरी कंपनियों के मुकाबले आपकी कंपनी से ज्यादा फायदा हो रहा है, तो यकीनन आपका स्टार्टअप कभी फेल नहीं होगा.डॉ. मधुकर वार्ष्णेय ने बताया कि अगर आपके पास आइडिया है और स्टार्टअप शुरू करने के बारे में सब कुछ आप ने तय कर लिया है, तो बिना देरी किए कुल दस ग्राहकों को कॉल करें. चाहे वह आपके रिश्तेदार हों, चाहे आपके पड़ोसी हों, चाहे आपके दोस्त हों या चाहे कोई भी हो, उनको कॉल करके अपनी कंपनी के बारे में बताएं और बताएं कि आप उन्हें क्या देने जा रहे हैं जिससे वह आपकी कंपनी से जुड़े. इस तरह से वो दस लोग दूसरे दस लोगों को बताएंगे. इस तरह से आपके स्टार्टअप का कारवां बढ़ने लगेगा. इसके लिए आप सोशल मीडिया का भी सहारा लेकर प्रचार प्रसार कर सकते हैं. स्टार्टअप की दुनिया में आपको अपने सामान को बेचना अच्छे से आना चाहिए, तभी आप आगे बढ़ पाएंगे.लोगों को जोड़ने पर करें फोकसडॉ. मधुकर ने बताया कि उनकी कंपनी Nimble Q से जुड़कर अब तक कई लोगों ने स्टार्टअप शुरू किया है. कई लोग सफल हुए हैं. मलिन बस्ती से लेकर हाई क्लास तक के बच्चों का उन्होंने स्टार्टअप कराया है. ऐसे में स्टार्टअप के लिए सबसे महत्वपूर्ण है लोगों को खुद से जोड़ना. ज्यादा ग्राहक और लोग जुड़ेंगे उतना ही आपका स्टार्टअप सफल होगा. इसके बाद दूसरी कंपनियों के लोग भी आपके स्टार्टअप में अपना पैसा लगाने लग जाएंगे.टिप्स के लिए यहां करें संपर्कअगर आप स्टार्टअप से जुड़े टिप्स चाहते हैं तो आप Nimble Q कंपनी के संस्थापक डॉ. मधुकर को www.nimbleq.org पर मेल भी करके संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा गोमती नगर के विराम खंड पांच में बने कंपनी के हेड ऑफिस पर भी संपर्क कर सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 04, 2023, 08:56 IST



Source link

You Missed

Rajasthan link emerges in Gujarat ATS terror arrests ahead of Delhi blast
Top StoriesNov 12, 2025

राजस्थान से जुड़ाव गुजरात ATS द्वारा किए गए आतंकवादी गिरफ्तारियों में सामने आया दिल्ली ब्लास्ट से पहले

पाकिस्तान से संदिग्ध ड्रोन के गिरने के बाद गुजरात में हथियारों की तस्करी का मामला सामने आया है।…

Scroll to Top