Sports

मोईन अली नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था ‘मैन ऑफ द मैच’ का असली दावेदार, सरेआम हो गई नाइंसाफी!| Hindi News



IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को IPL 2023 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 12 रनों से मात दे दी. गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना पहला मैच 5 विकेट से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने जबरदस्त वापसी करते हुए IPL 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज की है. चेन्नई सुपर किंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के खिलाफ 12 रनों से जीत दिलाने के लिए CSK के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मोईन अली नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था ‘मैन ऑफ द मैच’ का असली दावेदार
मोईन अली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ IPL मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके. मोईन अली को इसके लिए मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. लेकिन आपको जानकर ये हैरानी होगी कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई में खेले गए IPL मैच में मोईन अली नहीं, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स का एक अन्य धाकड़ खिलाड़ी ‘मैन ऑफ द मैच’ का असली हकदार था, लेकिन मोईन अली के सामने उस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर किसी का ध्यान ही नहीं गया. वह खिलाड़ी नहीं होता तो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की हार लगभग तय थी. 
सरेआम हो गई नाइंसाफी!
चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी के साथ सरेआम नाइंसाफी हो गई. चेन्नई सुपर किंग्स को अपने दम पर जीत दिलाने वाले इस स्टार खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द मैच’ नहीं चुना गया. चेन्नई सुपर किंग्स का ये धाकड़ खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तूफानी बैटिंग करते हुए 3 गेंदों पर 12 अहम रन बनाए थे. महेंद्र सिंह धोनी की इस पारी में दो गगनचुंबी छक्के शामिल थे. 
मोईन अली नहीं, इस खिलाड़ी ने तय कर दिया मैच का नतीजा 
चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को IPL 2023 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 12 रनों के अंतर से हराया था. अंत के ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी की वह 12 रनों की अनमोल पारी ही चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की असली वजह साबित हुई. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अंत के ओवरों में अगर महेंद्र सिंह धोनी 3 गेंदों पर 12 अहम रन नहीं बनाते तो चेन्नई सुपर किंग्स ये मैच हार भी सकती थी. चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जीत और हार का अंतर महेंद्र सिंह धोनी के वह अनमोल 12 रन ही साबित हुए हैं. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रन बनाए. जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

'Those responsible for Delhi car blast won't be spared': PM Modi's message  from Bhutan
Top StoriesNov 11, 2025

दिल्ली में कार विस्फोट के जिम्मेदारों को कोई भी क्षमा नहीं दी जाएगी: प्रधानमंत्री मोदी का भूटान से संदेश

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के कार ब्लास्ट में जिम्मेदार लोगों को…

Scroll to Top