Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2023 में जीत के साथ शुरुआत करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए सीजन की दूसरा मैच कुछ खास नहीं रहा. लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन में अपना दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ खेला. इस मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में एक ऑलराउंडर टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बना. ये खिलाड़ी गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी फ्लॉप रहा. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
लखनऊ की हार का सबसे बड़ा गुनहगार
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) पर भरोसा दिखाते हुए इस मैच की प्लेइंग 11 में शामिल किया था. ये क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) का आईपीएल में 100वां मैच था. लेकिन क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) इस मैच में गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी टीम के काम ना आ सके. उनका ये खराब प्रदर्शन पूरी टीम को भारी पड़ा.
कप्तान राहुल के भरोसे को तोड़ा
ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं. ऐसे में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के पास आईपीएल में प्रदर्शन कर टीम में वापसी करने का बड़ा मौका है. लेकिन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा सके हैं. क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर फेंके. इन ओवर्स में उन्होंने 10.50 की इकॉनमी से रन खर्च किए और 1 भी विकेट हासिल नहीं किया. वहीं, बतौर बल्लेबाज भी वह अपनी टीम के काम नहीं आए. क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने 9 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 9 रन ही बनाए और टीम की हार की बड़ी वजह बन गए.
IPL 2023 में लखनऊ की पहली हार
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (57 रन) और डेवोन कॉनवे (47 रन) के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 20 ओवर में सात विकेट पर 217 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
What Is the FCC? Federal Communications Commission’s Purpose Explained – Hollywood Life
Image Credit: Los Angeles Times via Getty Images Jimmy Kimmel’s suspension has dominated headlines after ABC pulled the…