Sports

Rishabh Pant to attend Delhi Capitals first home game against Gujarat Titans on 4th april | Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स ने किया बड़ा ऐलान! IPL 2023 के बीच ऋषभ पंत की हुई टीम में एंट्री



IPL 2023 Rishabh Pant: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capital) का पहला मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ था. टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल कार हादसे का शिकार हो गए थे. इस घटना के चलते वह पूरे सीजन से बाहर हो गए थे और डेविड वॉर्नर दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं. इसी बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. वह दिल्ली कैपिटल्स के अगले मैच के दौरान फैंस के बीच मैदान पर नजर आने वाले हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ऋषभ पंत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी 
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capital) अपना अगला मैच कल (4 अप्रैल) गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में  ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शिरकत करेंगे. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस मैच के दौरान दिल्ली को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में आएंगे. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ (Delhi & District Cricket Association) ने इस बात की पुष्टी भी कर दी है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान मौजूद रहेंगे. 
 
— ANI Digital (@ani_digital) April 3, 2023
पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने किया कुछ ऐसा
दिल्ली और लखनऊ के बीच खेले गए मैच के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मौजूदगी का एहसास कराने के लिए टीम ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के 17 नंबर वाली जर्सी को डगआउट मे लटकाया था. आपको बता दें कि आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले ही दिल्ली की टीम ने साफ कर दिया था कि पंत की जर्सी पूरे सीजन के दौरान उनके साथ रहेगी. वहीं, टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि वह टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए ऋषभ पंत को स्टेडियम में लाने की कोशिश करेंगे. टीम के कोचिंग स्टाफ और ऑनर भी अपने नियमित कप्तान को मिस कर रहे हैं.
बाल-बाल बची थी पंत की जान 
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार 30 दिसंबर 2022 को सुबह करीब 5.30 बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के करीब रेलिंग से टकरा गई थी. इस एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई थी और हादसे में पंत गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस घटना के बाद वह देहरादून में भर्ती थे, इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया गया. आपको बता दें कि पंत के घुटने और टखने के लिगामेंट टियर की सर्जरी की गई थी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को फिलहाल मैच में वापसी करने के लिए लंबा समय लगेगा. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Amit Shah Promises Defence Corridor, Factories in Every Bihar District if NDA Wins
Top StoriesNov 3, 2025

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत का वादा : बिहार के हर जिले में डिफेंस कॉरिडोर और फैक्ट्रियां

शेहोर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि यदि एनडीए को सत्ता मिली तो बिहार…

Scroll to Top