Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: मथुरा में मिला 22 साल की लड़की का अर्धनग्न शव, हत्या या हादसा! पुलिस ने साधी चुप्पी



हाइलाइट्सशव गोवर्धन इलाके में स्थित संकर्षण कुंड में पड़ा हुआ थाग्रामीणों ने शव देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दीमामला हत्या का है या किसी हादसे का पुलिस इसकी जांच कर रही हैमथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) से सनसनीखेज खबर सामने आई है. मथुरा के गोवर्धन थाना इलाके में करीब 22 साल की एक युवती का अर्धनग्न शव (Dead body) मिला है. यह शव संकर्षण कुंड में पड़ा हुआ था. कुंड में शव देखकर वहां हड़कंप मच गया. बाद में तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इस पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुंड से बाहर निकलवाया. उसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. युवती की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है.

पुलिस के अनुसार शव रविवार को गोवर्धन क्षेत्र इलाके में स्थित संकर्षण कुंड में पड़ा हुआ था. लोगों ने कुंड में युवती का शव तैरते हुए देखकर पुलिस को इत्तला दी. इस दौरान वहां लोगों का भारी जमावड़ा लग गया. ग्रामीणों ने युवती की हत्या कर शव कुंड में फेंके जाने की आशंका जताई है. युवती का शव पुराना भी नहीं लग रहा था. लेकिन फिलहाल पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. पुलिस पूरे मामले की प्रत्येक एंगल से जांच कर रही है.

युवती की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया हैपुलिस ने अभी तक युवती की मौत के कारणों के बारे में पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं बताया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा. वहीं युवती की लाश मिलने के बाद इलाके में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. युवती की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है. बहरहाल उसके बारे में पुलिस को कोई भी ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. पूरे मामले को ग्रामीणों में कयासों का दौर चल रहा है.

वृंदावन में युवक को चाकू माराइस घटना के बाद सोमवार को मथुरा के ही वृंदावन थाना इलाके में राधा निवास क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने धारदार चाकू से दूसरे युवक पर हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद वहां भी सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Accident, Crime News, Mathura news, Murder case, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 17:28 IST



Source link

You Missed

Indian Army begins induction of ‘Saksham’ counter-unmanned aerial threat grid system
Top StoriesOct 9, 2025

भारतीय सेना ने ‘सक्षम’ विरोधी अनमैन्डेड एयरियल खतरा ग्रिड सिस्टम की शुरुआती श्रृंखला में शामिल होना शुरू कर दिया है

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने अपनी सुरक्षा को मजबूत करने और बढ़ते हुए विमानों के खतरों के प्रति…

Scroll to Top