Uttar Pradesh

Jhansi News: तेज रफ्तार गाड़ी दौड़ाने वालों की अब खैर नहीं, शहर में तय हुई स्पीड लिमिट



रिपोर्ट : शाश्वत सिंह

झांसी. शहर में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्ती होने जा रही है. नगर निगम की मदद से पुलिस द्वारा शहर में गति सीमा निर्धारित कर दी गई है. तय सीमा से तेज गाड़ी चलाने वालों को स्मार्ट सिटी के कैमरे तुरंत पकड़ेंगे. कमांड सेंटर से ऐसी गाड़ियों के चालान भी तुरंत काटे जाएंगे. नगर निगम और झांसी पुलिस द्वारा कुछ सड़कों पर 35 किलोमीटर प्रति घंटा और कुछ सड़कों पर 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सीमा तय की गई है.

इलाइट चौराहा से इलाहबाद बैंक चौराहा, इलाइट चौराहा से बस स्टैंड और बस स्टेशन से मेडिकल कॉलेज वाली सड़क पर अधिकतम सीमा 35 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है. इलाइट से बीकेडी, इलाइट से चित्रा, चित्रा से रेलवे स्टेशन, बीकेडी से खंडेराव गेट, इलाइट से गोविंद चौराहा, जीवनशाह तिराहा से मिनर्वा तिराहा, मेडिकल बाइपास से बूढ़ा गांव तक और अटल पथ से ग्रासलैंड तक स्पीड लिमिट तक 45 किलोमीटर प्रति घंटा तय कर दी गई है.

ट्रैफिक व्यवस्था होगी बेहतर

नगर आयुक्त ने बताया कि अधिकतम रफ्तार की सीमा तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है. तय सीमा से तेज चलने वाली गाड़ी का चालान तत्काल कटेगा. एसएसपी राजेश एस ने बताया कि उत्तर प्रदेश मोटरयान प्रणाली के तहत यह सीमा तय की गई है. इससे अधिक रफ्तार से चलने वाली गाड़ी का चालान काटा जाएगा. ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Traffic fines, Traffic rulesFIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 15:28 IST



Source link

You Missed

NiMo Landslide in Bihar
Top StoriesNov 15, 2025

NiMo Landslide in Bihar

Historically, rising turnout has triggered government change thrice in Bihar: 1967 (+7%, Congress ousted), 1980 (+6.8%), and 1990…

Scroll to Top