नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी श्री राधा स्काई गार्डन के लोग कूड़े की बदबू से परेशान हैं. सोसाइटी के बीचों-बीच कूड़ा बिल्डर ने इकट्ठा कर रखा है जिससे सोसाइटी के सैकड़ों लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. निवासियों ने ऑथोरिटी से इसकी शिकायत की है. इनका कहना है कि इस कूड़े से इतनी बदबू आती है कि रहना मुश्किल हो गया है. क्या है मामला बताते हैं विस्तार से.सुभाष चन्द्र खंडूजा वरिष्ठ नागरिक हैं, वो बताते हैं कि हमारी सोसाइटी में मंदिर के पास ही कूड़ा रखा जाता है. जब हम सुबह शाम पूजा करने आते हैं तो बहुत बदबू आती है. उसे झेलना मुश्किल होता है. हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है?इतना ही नहीं हमारे स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है. हमने कई बार प्रशासन और बिल्डर से शिकायत दी, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. समस्या जस की तस बनी हुई है. ऐसा लगता है कि सोसाइटी में घर लेकर हमने गलती कर दी.स्वास्थ्य पर पड़ रहा बुरा असरअर्चना सिंह बताती हैं कि मेरे घर से कूड़े का ढेर सटा हुआ है. हमारे घर में पहले पति बीमार हुए वो ठीक हुए तो बेटा और बेटी बीमार पड़ गए. इस कूड़े की वजह से इतना मच्छर आते हैं कि आप सहन नहीं कर सकते. उन मच्छरों के काटने से यहां लोग मलेरिया डेंगू से पीड़ित हो रहे हैं.वहीं यहां रहने वाले सत्य प्रकाश यादव बताते हैं कि 1000 फ्लैट्स इस सोसाइटी में हैं, जिसमें 1200 लोग रह रहे हैं सबकी सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इस मामले में बिल्डर का कोई जवाब नहीं आया.वहीं प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी राधे श्याम बताते हैं कि खुले में कूड़ा रखना गलत है. कूड़ा प्रबंधन का उचित इंतजाम किया जाना चाहिए. निवासी के तरफ से लिखित शिकायत नहीं आई है, अगर शिकायत आती है तो कार्रवाई करेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 14:49 IST
Source link
Suspended TMC MLA Humayun Kabir may face Speaker’s action after floating new party
On Monday, he announced the formation of his new party, JUP.Addressing a public meeting in Beldanga on Monday,…

