CSK vs LSG, Playing 11: IPL 2023 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स को जीत की पटरी पर आने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना होगा. चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स जैसी मजबूत टीम को 50 रनों से मात दी थी. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज शाम 7:30 बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना मैच खेलेगी. चेन्नई के चेपॉक मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 3 साल बाद खेलेगी, जहां उसे हराना बहुत मुश्किल है. आइए एक नजर डालते हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आज होने वाले आईपीएल मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरते हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ओपनिंग बल्लेबाज
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आज होने वाले आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवॉन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने के लिए उतरेंगे. डेवॉन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी बेहद खतरनाक है और ये दोनों ही बल्लेबाज पावर-प्ले में जमकर रन लूटने में माहिर है. डेवॉन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ पल भर में मैच पलटने में माहिर हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में 50 गेंदों पर 92 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.
मिडिल ऑर्डर
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में नंबर 3 पर मोइन अली उतरेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में नंबर 4 पर इंग्लैंड के घातक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में नंबर 5 की बैटिंग पोजीशन पर अंबाती रायडू को उतारेगी.
नंबर 7 और विकेटकीपर
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में नंबर 6 पर भारत के विस्फोटक ऑलराउंडर शिवम दुबे उतरेंगे. नंबर 7 पर कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी उतरेंगे, जो गेंद और बल्ले से मैच का रुख पलटने में माहिर हैं.
स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा स्पिन डिपार्टमेंट की अगुवाई करेंगे और मिचेल सेंटनर उनका साथ देंगे.
तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाजों में सिमरनजीत सिंह और दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है.
ये हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
डेवॉन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, सिमरनजीत सिंह, दीपक चाहर.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
Minister’s letter of resignation should come to me, not CM: West Bengal Governor
NEW DELHI: West Bengal Governor C V Ananda Bose said on Tuesday that he was yet to receive…

