Uttar Pradesh

आजमगढ़: जेल में बंद माफिया कुंटू सिंह का बड़ा कारनामा, कुर्क की गई जमीन को 3 बार बेचा, FIR



आजमगढ़. यूपी के आजमगढ़ जिले में माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कूंटू सिंह की कुर्क की गई भूमि तीन बार खरिदी बेची गयी और पुलिस व प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा. जब मामले की जानकारी हुई तो जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सहित तीन पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है. फिलहाल मामला उजागर होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस की किरकिरी शुरू हो गयी.जानिए पूरा मामलाजानकारी अनुसार, वर्ष 2008 में तत्कालीन डीएम ने माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर की भूमि को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर उपजिलाधिकारी अधिकारी सगड़ी को प्रशासक नियुक्त किया था. लेकिन माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह ने 14 दिसंबर 2010 को यह भूमि शमशाद बेगम निवासी चांदपार को तथ्यों को छिपा कर भूमि को बेच दिया. जिसे बहरीपुर निवासी मुनिराज द्वारा सात अप्रैल 2018 को खरीदा गया. एवं पुनः 17 दिसंबर 2022 को शमशाद बेगम को बेच दिया गया. इस मामले की जांच की गई तो जांच में भी मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने जीयनपुर कोतवाली के कोतवाल यादवेंद्र पांडेय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुट गई है.माफिया कुंटू सिंह समेत 4 पर मुकदमा दर्जपुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि गोपनीय हेल्पलाइन से सूचना मिली थी कि माफिया कुंटू सिंह की कुर्क भूमि को उसने बेच दिया. यही नहीं उस भूमि की तीन बार खरिद फरोख्त हुई है. मामला संज्ञान में आने पर जांच कराई गई. जांच में मामला सही पाए जाने पर माफिया कुंटू सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 07:18 IST



Source link

You Missed

'Those responsible for Delhi car blast won't be spared': PM Modi's message  from Bhutan
Top StoriesNov 11, 2025

दिल्ली में कार विस्फोट के जिम्मेदारों को कोई भी क्षमा नहीं दी जाएगी: प्रधानमंत्री मोदी का भूटान से संदेश

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के कार ब्लास्ट में जिम्मेदार लोगों को…

Scroll to Top