Sports

IPL 2023 Mukesh Kumar got a chance to debut in Delhi Capitals and Lucknow Supergiants | DC vs LSG: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की अचानक खुली किस्मत, IPL में डेब्यू करने का मिला मौका



Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की धमाकेदार शुरुआत हुई है. इस सीजन में अभी तक 3 मैच खेले जा चुके हैं. आईपीएल 2023 की तीसरा मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के लिए काफी खास रहा. ये खिलाड़ी कई मौकों पर टीम इंडिया का हिस्सा बन सका है, लेकिन प्लेइंग 11 में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. दूसरी ओर आईपीएल में इस खिलाड़ी को अपने डेब्यू मैच के लिए इंतजार नहीं करना पड़ा है. दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस खिलाड़ी पर भरोसा दिखाते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में खेलने का मौका दिया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की खुली किस्मत
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) के लिए आईपीएल 2023 का तीसरा मैच काफी खास रहा. इस मैच के साथ ही उनके आईपीएल करियर की शुरुआत हो गई है. मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला. लेकिन इस मैच को वह अपने लिए यादगार नहीं बना सके. मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 34 रन खर्च किए और उनके खाते में 1 भी विकेट नहीं आया. हालांकि, मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को आने वाले मैच में भी मौका मिलने की उम्मीद है, जहां वह अपने आप को साबित कर सकते हैं. 
IPL ऑक्शन में मिले 5.5 करोड़
बिहार के गोपालगंज में जन्मे मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा. लेकिन इस बार आईपीएल में उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि वह करोड़पति बन गए. उन्हें कोच्चि में मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा. मुकेश का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था लेकिन वह अपने बेस प्राइस से करीब 28 गुना ज्यादा कीमत में बिके.
टीम इंडिया में पहले मौके का इंतजार 
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक अपना डेब्यू मैच नहीं खेला है. उन्हें हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया था. वहीं इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ भी टी20 मैचों के लिए वह टीम का हिस्सा था, लेकिन अभी भी वह अपने डेब्यू मैच का इंतजार कर रहे हैं. मुकेश कुमार भारतीय टेस्ट टीम में भी शामिल किए जा चुके हैं, लेकिन उन्हें टेस्ट में भी अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. 
घरेलू क्रिकेट में काफी सफल 
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) पिछले साल बांग्लादेश-ए के खिलाफ खेली गई सीरीज में इंडिया ए के लिए खेले थे, उस सीरीज में उन्होंने 2 मैचों में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए थे. मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने अभी तक 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 149 विकेट लिए हैं. लिस्ट-ए में उनके नाम 24 मैचों में 26 विकेट हैं. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

युवा उत्सव पर दिखी विज्ञान की झलक, छात्रों ने पेश किए अनोखे साइंस मॉडल।

जिले के छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया चित्रकूट में गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय में युवा…

Scroll to Top