Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals: आईपीएल 2023 का तीसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला गया.केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स ने इस मैच को 50 रनों से अपने नाम किया. इस मैच में 20 लाख में बिकने वाले एक युवा खिलाड़ी ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई, जिस पर कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा है. ये खिलाड़ी इससे पहले भी आईपीएल में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर चुका है. एक बार फिर तेज गति से रन बनाकर इस खिलाड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस युवा भारतीय खिलाड़ी का कोहराम
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम से खेलने वाले 23 साल के युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी (Ayush Badoni) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. आयुष बदोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक छोटी लेकिन विस्टफोटक पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ 7 गेंदों का सामना करते हुए 257.14 की स्ट्राइक रेट से 18 रन बनाए. इस छोटी ओर तेज पारी में उनके बल्ले से 1 चौका और 2 छक्के देखने को मिले. आयुष बदोनी (Ayush Badoni) पिछले साल ही आईपीएल से जुड़े थे और अपने शुरुआती मैचों में ही अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे थे.
20 लाख की कीमत वाले खिलाड़ी ने मचाया गदर
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने बदोनी (Ayush Badoni) को 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था. हालांकि, पहले ही मैच में बदोनी ने शानदार अर्धशतक लगाकर यह साबित कर दिया है कि जल्द ही उनकी कीमत करोड़ों में होगी. बदोनी सिर्फ 23 साल के हैं और उन्होंने जनवरी 2021 में मुंबई के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने छोटे से करियर में दिल्ली के लिए 27 घरेलू टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 312 रन दर्ज हैं.
कौन हैं आयुष बडोनी?
आयुष बदोनी (Ayush Badoni) का जन्म 3 दिसंबर 1999 को दिल्ली में हुआ था. बता दें कि बडोनी घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. बडोनी ने भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट भी खेला है. दाएं हाथ का यह युवा बल्लेबाज उस समय सुर्खियों में आया था, जब साल 2018 में उन्होंने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ भारत अंडर -19 के लिए सिर्फ 28 गेंदों में 52 रन बनाकर धमाका किया था. आयुष बडोनी (Ayush Badoni) एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और निचले क्रम में उपयोगी पारियां खेलने में माहिर हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Jane Fonda & Celebrities Pay Tribute – Hollywood Life
View gallery Image Credit: Getty Images Robert Redford left a lasting impression on Hollywood. From his 1970s rise…