प्रयागराज: भोर एक सृजन संस्था की ओर से रामनवमी के अवसर पर गीत-संगीत और नृत्य पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन प्रयागराज के झूंसी स्थित दुर्गा माता मंदिर में किया गया. दो दिवसीय इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा बाल वर्ग और युवा वर्ग के बच्चों की प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें अंतिम दिन प्रथम और द्वितीय पुरस्कार का घोषणा की गई. खास बात यह रही कि कार्यक्रम की थीम ” आदिशक्ति ” पर आधारित रही. जहां प्रतिभागियों को भक्ति गानों पर प्रस्तुति देनी थी.अलग अलग विधा में हुए आयोजनदो दिवसीय इस आयोजन के प्रथम दिन अलग अलग विधा के दस-दस बच्चों के बीच सेमी फाइनल प्रतियोगिता कराई गई. जिसमें निर्णायक के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के डा. विशाल जैन और सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल की अमृता मुखर्जी ने फाइनल के लिए पांच-पांच बच्चों का चयन किया. प्रस्तुतियों में बच्चों ने भजन और भक्ति गीतों पर आधारित गीत और नृत्य की प्रस्तुतियां दीं. कथक, भरतनाट्यम और निर्गुण शैलियों की प्रस्तुति से दर्शक भावविभोर हो उठे.न्यायमूर्ति ने किया गणेश वंदनाकार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंह मौजूद रहे. उन्होंने दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ गया. कार्यक्रम संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी निशीथ वर्मा, संस्था सचिव श्वेता श्रीवास्तव और कार्यक्रम संयोजक आशुतोष श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं.ये हुए विजयीबाल वर्ग गायन में शांभवी मालवीय , खुशी पांडेय, आस्था श्री, वैदेही और युवा वर्ग में गोपाल कुमार और खुशी साहू विजयी रही. निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना उर्मिला शर्मा, डा अंकिता चतुर्वेदी और त्रयंबकेश्वर नाथ चतुर्वेदी उपस्थित रहे. संचालन विवेक रंजन ने एवं संयोजन ग़ज़ल गायक आशुतोष श्रीवास्तव का रहा, कार्यक्रम में शहर के गणमान्य अतिथि, संगीत प्रेमीजन , सुमित श्रीवास्तव एवं अरविंद जैसवार,एवं अभिभावक गण मौजूद रहे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 00:11 IST
Source link

India to merge tri-service education branches, set up joint military stations as part of defence reforms
Adding to the step-by-step approach towards transformation of the Indian military organization and structures, the commanders of the…