Sports

lucknow super giants vs delhi capitals ipl 2023 match report highlights Kyle Mayers Mark Wood kl rahul | LSG vs DC: वॉर्नर की लाख कोशिशों के बावजूद दिल्ली को मिली हार, लखनऊ का विजयी आगाज



Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Highlights : लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में शनिवार को विजयी आगाज किया. अपने घरेलू मैदान पर खेले गए मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली इस टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से मात दी. दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कोशिश तो बहुत की, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए जिसके बाद दिल्ली टीम 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. जीत में पेसर मार्क वुड का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट झटके.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मार्क वुड की धारदार गेंदबाजी
194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम को मार्क वुड ने पारी के 5वें ओवर में लगातार गेंदों पर 2 झटके दिए. उन्होंने तीसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ (12) को बोल्ड किया. फिर अगली गेंद पर मिचेल मार्श को भी पवेलियन भेज दिया. विकेटकीपर सरफराज खान (4) से उम्मीदें थीं लेकिन वह 9 गेंदों पर एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर मार्क वुड का ही शिकार हो गए. दिल्ली ने इस तरह 48 रन देकर अपने 3 विकेट गंवा दिए. मार्क वुड ने मुकाबले में धारदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए.
कप्तान वॉर्नर ने खूब की कोशिश
कप्तान डेविड वॉर्नर एक छोर पर जमे रहे. उन्होंने पृथ्वी शॉ के साथ पहले विकेट के लिए 41 जबकि रिली रॉसो (30) के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़े. रिली को रवि बिश्नोई ने काइल मेयर्स के हाथों कैच कराया. रिली ने 20 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्का जड़ा. वॉर्नर को पेसर आवेश खान ने पारी के 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर शिकार बनाया. उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया और 7 चौके लगाते हुए 56 रन बनाए. लखनऊ के लिए मार्क वुड के अलावा आवेश खान और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले.
काइल मेयर्स ने मचाया धमाल
इससे पहले लखनऊ सुपरजायंट्स ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए. ओपनर काइल मेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मेयर्स ने 38 गेंद की पारी में 2 चौके और 7 छक्के जड़े. उन्हें तब जीवनदान मिला, जब वह 14 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे थे. लखनऊ की पारी के दौरान 16 छक्के और महज 5 चौके लगे. मेयर्स के अलावा निकोलस पूरन ने 36 रनों का योगदान दिया जबकि अंत में आयुष बडोनी ने 7 गेंद में 18 रन जोड़े. 
कुलदीप यादव ने तोड़ी दीपक और मेयर्स की पार्टनरशिप
दिल्ली कैपिटल्स के लिए लेफ्ट आर्म पेसर खलील अहमद ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए. लखनऊ टीम पावरप्ले में एक विकेट पर 30 रन ही बना सकी जो टीम का पावरप्ले में सबसे कम स्कोर भी है. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने पारी का पहला छक्का चौथे ओवर में चेतन सकारिया पर लगाया, लेकिन इसी गेंदबाज पर डीप स्क्वायर लेग पर अक्षर पटेल को आसान कैच देकर पवेलियन लौटे. चेतन ने 53 रन देकर 2 विकेट लिए. मेयर्स ने 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. दीपक हुड्डा (17 रन) मेयर्स का अच्छा साथ निभा रहे थे, लेकिन दूसरे विकेट के लिए 79 रन की भागीदारी 11वें ओवर में कुलदीप यादव ने तोड़ी.
इंपैक्ट प्लेयर ने भी लगाया छक्का
मार्कस स्टॉइनिस (12 रन) भी जल्द आउट हो गए जिन्हें खलील ने विकेटकीपर सरफराज खान के हाथों कैच आउट कराया. फिर निकोलस पूरन ने 21 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के जड़े. टीम ने अंतिम गेंद खेलने के लिए ‘इंपैक्ट प्लेयर’ कृष्णप्पा गौतम को उतारा जिन्होंने इस पर छक्का जड़ा. लखनऊ की टीम ने अंतिम 5 ओवर में 2 विकेट गंवाए और 66 रन जोड़े. कृणाल पंड्या 15 रन बनाकर नाबाद लौटे. (PTI से इनपुट)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

PM Modi: GST Reforms from Tomorrow
Top StoriesSep 21, 2025

PM Modi: GST Reforms from Tomorrow

PM Modi Speech Today Live Updates: Watch videoPrime Minister Narendra Modi on Sunday addressed the nation, announcing major…

Tejashwi Yadav’s ‘kalam banto’ campaign draws youth support in Bihar
Top StoriesSep 21, 2025

बिहार में तेजस्वी यादव की ‘कलम बांटो’ अभियान को युवाओं का समर्थन मिल रहा है

नई दिल्ली: बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में हो रहे बदलावों के बीच, राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी, राष्ट्रीय…

Scroll to Top