Uttar Pradesh

लखनऊ चिड़ियाघर में लाया गया अजीबो गरीब समुद्री जीव, दिखने में लगता पौधा, लेकिन जहर सांप जैसा



अंजलि सिंह राजपूतलखनऊः क्या आपने कभी ऐसा समुद्री प्राणी देखा है. जो दिखने में तो एकदम छोटे पौधे जैसा लगता है. लेकिन जिसके अंदर जहर सांप जितना ही खतरनाक है. इसके सिर्फ छू लेने से ही इंसान को एंटी वेनम इंजेक्शन लेना पड़ता है. यही नहीं जिस जगह को यह छू लेता है वहां की पूरी त्वचा निकल जाती है. इस जीव को समुद्री जीव कहा जाता है.इसका नाम है समुद्री एनीमोन. 31 मार्च को इसे लखनऊ चिड़ियाघर के मछली घर लाया गया था. शनिवार की सुबह मछली घर घूमने आए सभी दर्शकों के लिए यह नया जीव आकर्षण का केंद्र बना रहा. इसकी फोटो खींचने और वीडियो बनाने वालों की अच्छी खासी भीड़ इसके एक्वेरियम के पास नजर आई. खासतौर पर बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए.उत्तर भारत में पहली बार लाया गया हैमछली घर के संचालक इंद्रमणि श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर भारत में यह पहला मछली घर है जहां पर इसे रखा गया है. पूरे भारत में इसके 40 प्रकार पाए जाते हैं और पूरी दुनिया में करीब 1000 प्रकार के एनीमोन पाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि इसे हफ्ते में दो बार मछली दी जाएगी खाने के लिए. क्लाउन मछली को छोड़कर यह सभी प्रकार की मछलियों को दबाकर मार देता है और उन्हें खा लेता है. सिर्फ क्लाउन फिश ही इसके अंदर अपना घर बना लेती है और एनीमोन उसे अपने अंदर सुरक्षित भी रखता है. उन्होंने बताया कि इसकी उम्र 14 साल होती है. इसका आकार भी पल-पल बदलता रहता है.सांप की ही तरह खतरनाकसंचालक इंद्रमणि श्रीवास्तव ने बताया कि यह सांप जितना ही खतरनाक होता है. इसमें जहर सांप जैसा ही होता है. देखने में यह भले ही पौधे जैसे लगें लेकिन अगर यह आपको छू लेगा तो आपकी उस जगह की पूरी त्वचा ही निकल जाएगी. इसे उत्तर भारत में पहली बार यहीं पर देखा जा सकता है क्योंकि हर जगह के तापमान और माहौल में यह रह भी नहीं पाते. इनको बहुत सुरक्षित रखना पड़ता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 17:14 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सेहत रखें फिट, कमाई में हिट…नवंबर में उगाएं ये 5 हरे साग, देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, ऑल टाइम फेवरेट

नवंबर महीना किसानों और बागवानों के लिए साग उगाने का सुनहरा समय होता है. थोड़ी सी मेहनत और…

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top