Sports

Kane Williamson Ruled Out From IPL 2023 due to injury during csk vs gt match | IPL 2023 शुरू होते ही सामने आई बुरी खबर, चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हुआ ये बड़ा मैच विनर



Kane Williamson Ruled Out From IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की धमाकेदार शुरुआत हुई है. सीजन का पहला मैच शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs ) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर सीजन की आगाज किया. इसी बीच आईपीएल 2023 के पहले मैच के बाद ही एक बुरी खबर सामने आई है. एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी चोट के चलते पूरे आईपीएल 2023 से बाहर हो गया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
IPL 2023 से बाहर हुआ ये खिलाड़ी 
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात टाइटंस के लिए मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालने वाले केने विलियमसन (Kane Williamson) इस चोट के चलते आईपीएल 2023 के पूरी सीजन से बाहर हो गए हैं. उन्हें बीच मैच मैदान से बाहर जाना पड़ा था. इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया जहां ये पता चला कि उनका अब इस सीजन में आगे खेलना मुश्किल है. 
केन विलियमसन ऐसे हुए थे चोटिल 
पारी के 13वें ओवर के लिए हार्दिक ने जोशुआ लिटिल को गेंद थमाई थी. तीसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ ने मिडविकेट बाउंड्री की तरफ शॉट लगाया, जिसे उछलते हुए विलियमसन ने लपका. हालांकि वह 2 रन ही बचाने में कामयाब हो पाए और ये चौका रहा. इसी बीच विलियमसन (Kane Williamson) बाउंड्री लाइन के दूसरी पारी गिर गए और फिर उनसे उठा ही नहीं गया. वह दर्द में कराह रहे थे. बाद में फिजियो ने उनके पास पहुंचकर बात की और चोट देखी. उन्हें थोड़ी देर बाद कंधे के सहारे मैदान से बाहर जाना पड़ा.
बीच मैच बदलना पड़ा खिलाड़ी 
केन विलियमसन के चोटिल होन के बाद गुजरात टाइटंस ने उनकी जगह साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player rule in IPL) के रूप में टीम में शामिल किया. साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने इस मैच में केने विलियमसन (Kane Williamson) की जगह आकर बल्लेबाजी भी की. उन्होंने 17 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए. इस पारी में साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के बल्ले से 3 चौके देखने को मिले. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

16 students of residential school in Jharkhand suffer breathing distress due to smoke in hostel room
Top StoriesSep 20, 2025

झारखंड में एक आवासीय स्कूल के 16 छात्रों को होस्टल कक्ष में धुआं के कारण सांस लेने में परेशानी हुई।

जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा जिले के एक आवासीय विद्यालय में 16 छात्राओं को शुक्रवार शाम एक विद्युत शॉर्ट…

Scroll to Top