Sports

IPL 2023 CSK face defeat due to Deepak Chahar s 19th over being very expensive | IPL 2023: CSK की हार का गुनहगार बना 14 करोड़ का ये खिलाड़ी, पहले ही मैच में टीम पर बना बोझ!



Gujurat Titans vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पहला मैच शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में 14 करोड़ का एक गेंदबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की हार की सबसे बड़ी वजह बना. इस गेंदबाज का एक ओवर इस मैच में टीम की नैया डूबा गया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
CSK की हार का गुनहगार बना ये खिलाड़ी 
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के सामने 179 रनों का टारगेट रखा था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस के ने 18 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन की बनाए थे. ये मुकाबला चेन्नई की ओर जाता दिख रहा था. ऐसे में एमएस धोनी ने पारी का 19वां ओवर टीम के सबसे महंगे गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) से करवाया. लेकिन दीपक चाहर के इस ओवर ने पूरा मुकाबला ही पलट के रख दिया. 
दीपक चाहर का एक ओवर टीम को पड़ा भारी 
दीपक चाहर (Deepak Chahar) जब पारी का 19वां ओवर करने आए तो गुजरात टाइटंस को मुकाबला जीतने के लिए 12 गेंदों पर 23 रनों की जरूरत थी. ऐसे में टीम को दीपक चाहर (Deepak Chahar) से एक किफायती ओवर की जरूरत थी, लेकिन दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने इस ओवर में 15 रन खर्च कर मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से दूर कर दिया. दीपक चाहर (Deepak Chahar) के इस ओवर में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज ने कुल 2 चौके और 1 छक्का जड़कर मैच अपनी टीम के पक्ष में कर लिया. 
ऐसा रहा दोनों टीमों के बीच ये मैच 
इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. चेन्नई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए. सीएसके की तरफ से इस पारी में ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 50 गेंद में 92 रन बनाए. इसके बाद गुजरात टाइटंस ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. गुजरात टाइटंस की ओर से ओपनर शुभमन गिल ने 36 गेंद में 63 रन बनाए. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

PM, Shah to meet top cops in Chhattisgarh for final Maoist blow
Top StoriesNov 10, 2025

प्रधानमंत्री, शाह छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले के अंतिम ब्लो के लिए शीर्ष पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे

नक्सलवाद विरोधी अभियानों के अंतिम चरण के लिए रणनीतियों को फिर से संतुलित करने और वर्तमान प्रगति का…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

चंदौली समाचार: एनएच-29 रिंग रोड पर गंगा पुल बंद, 5 दिन तक आवागमन ठप रहेगा, सभी वाहन डायवर्ट किए जाएंगे

चंदौली जिले में यातायात पुलिस ने आमजन को सूचित किया है कि एनएच-29 बाईपास, जिसे रिंग रोड के…

Scroll to Top