Sports

Pakistan team may come to India to play ODI World Cup 2023 pcb statement created chaos ind vs pak | ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी पाकिस्तान की टीम? बोर्ड के बयान से मची अफरा-तफरी!



India vs Pakistan, ODI World Cup: भारत की मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) होना है. इसे लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स आ रही हैं. कभी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान टीम भारत नहीं आएगी तो कभी ये दावा किया जा रहा है कि एशिया कप में भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से शुक्रवार को बयान आया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
नजम सेठी ने नहीं कही ये बात
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि उसके अध्यक्ष नजम सेठी ने आईसीसी बोर्ड की बैठक में कभी यह विचार नहीं रखा कि उनकी पुरुष टीम भारत के बजाय बांग्लादेश में अपने वर्ल्ड कप मैच खेलने की इच्छुक है. दरअसल, इससे पहले 29 मार्च को ही एक रिपोर्ट आई थी कि आईसीसी ने इस बात से इनकार कर दिया था कि उसके मंच पर कभी इस तरह की कोई भी चर्चा हुई थी. अब पीसीबी ने भी यही कहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत आ सकती है.
बीसीसीआई ने दिया था आश्वासन
आईसीसी ने इससे पहले कहा था कि बांग्लादेश किसी भी वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी के लिए भी दावेदार नहीं है क्योंकि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने आश्वासन दिया था कि पाकिस्तान टीम के लिए वीजा की समस्या नहीं होगी. पीसीबी ने स्पष्ट किया कि टूर्नामेंट के ‘हाइब्रिड मॉडल’ की अवधारणा सिर्फ एशिया कप से संबंधित थी क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. सेठी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत का जिक्र करते कहा कि उन्होंने एशिया कप के लिए एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) के अधिकारियों के समक्ष पेश किए गए ‘हाईब्रिड मॉडल’ के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी ताकि बीसीसीआई के टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने के फैसले के बाद हुए गतिरोध को खत्म किया जा सके.
केवल एशिया कप को लेकर थी बातचीत
पीसीबी के बयान के मुताबिक, ‘भारत के मैच तटस्थ स्थान पर और बाकी पाकिस्तान में खेलने का प्रस्ताव एसीसी में चर्चा के अधीन है.’ सेठी ने कहा कि मीडिया के एक वर्ग ने उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया. उन्होंने कहा, ‘गुरुवार की मीडिया बातचीत के दौरान किसी भी स्तर पर मैंने आईसीसी या पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 पर कोई टिप्पणी नहीं की, जो अक्टूबर में निर्धारित है. इस मामले पर अब तक किसी भी आईसीसी मंच पर चर्चा नहीं की गई है.’
पाक अखबार पर उठाए सवाल
पीसीबी ने बयान के जरिए अपने एक स्थानीय अंग्रेजी समाचार अखबार पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, ‘पीसीबी इस बात से निराश है कि अंग्रेजी भाषा के एक प्रमुख अखबार ने सेठी की टिप्पणियों को गलत तरीके से पेश किया, गलत व्याख्या की और यह धारणा दी कि पीसीबी के ‘हाइब्रिड मॉडल’ को आईसीसी में पेश किया गया और उस पर चर्चा की गई. ये तथ्यात्मक रूप से गलत है.’ आईसीसी में यह हालांकि सभी को पता है कि ऐसी किसी भी सिफारिश को खारिज कर दिया जाएगा. (PTI से इनपुट)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय

नोएडा: नोएडा और गुरुग्राम में फ्लैट खरीदना आज के वक्त में हर किसी के लिए बड़ा सपना होता…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

Scroll to Top