Sports

gt vs csk ms dhoni sixes record scored with 200 strike rate sher kabhi budha nahi hota | शेर कभी… धोनी ने 200 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन, बनाया छक्कों का सुपर-रिकॉर्ड



Mahendra Singh Dhoni, GT vs CSK Highlights: दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के फैंस दुनियाभर में मौजूद हैं. उनकी खासियत कई हैं- कप्तानी, बल्लेबाजी और चीते की फुर्ती जैसी विकेटकीपिंग. धोनी भले ही 41 साल के हो गए हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी कमाल ही है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल-2023 के शुरुआती मैच में 200 के स्ट्राइक रेट से रन कूट दिए. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
गुजरात को मिला 179 रन का लक्ष्य 
गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मैच में टॉस जीता और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया. चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 50 गेंदों पर 4 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए 92 रन बनाए. उनके अलावा नंबर-3 पर उतरे मोईन अली ने 17 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 23 रन बनाए. 
200 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मुकाबले में नंबर-8 पर बल्लेबाजी को उतरे और नाबाद लौटे. पारी के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (1) को अल्जारी जोसेफ ने पवेलियन भेजा, जैसे ही धोनी क्रीज पर आए स्टेडियम में शोर भी बढ़ गया. धोनी ने 7 गेंदों का सामना किया. एक चौका और एक छक्का लगाया और 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. सोशल मीडिया पर कई मीम फिर शेयर किए गए, जिसमें से एक पर लिखा था- शेर कभी बूढ़ा नहीं होता. धोनी ने जोशुआ लिटिल के पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा. उन्होंने इसे डीप स्क्वायर लेग दिशा में स्टेडियम की छत पर पहुंचा दिया. अगली ही गेंद पर चौका लगाया.
बनाया छक्कों का सुपर-रिकॉर्ड
धोनी ने इसी के साथ छक्कों से जुड़ी एक उपलब्धि अपने नाम कर ली. वह आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 200 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बना गए. धोनी के नाम सीएसके के लिए अब 200 छक्के हो गए हैं. लिस्ट में क्रिस गेल टॉप पर हैं जिन्होंने आरसीबी के लिए 239 छक्के लगाए हैं. एबी डिविलियर्स (आरसीबी के लिए 238) नंबर-2 पर जबकि कायरन पोलार्ड (मुंबई के लिए 223) तीसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने आरसीबी के लिए 218 छक्के लगाए हैं. 
गुजरात के गेंदबाजों का भी जलवा
गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. पेसर मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और स्पिनर राशिद खान को 2-2 विकेट मिले. कप्तान हार्दिक पांड्या महंगे साबित हुए और उन्होंने 3 ओवर में 28 रन लुटाए. वह कोई सफलता भी हासिल नहीं कर पाए. जोशुआ लिटिल ने 4 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट लिया.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Patient groups urge PM Modi to enforce Delhi HC order to establish National Fund for Rare Diseases
Top StoriesNov 6, 2025

रोगी समूहों ने पीएम मोदी से कहा है कि वे दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को लागू करें ताकि दुर्लभ बीमारियों के लिए राष्ट्रीय फंड स्थापित किया जा सके

नई दिल्ली: भारत में अल्पसंख्यक बीमारियों से पीड़ित बच्चों के परिवारों और एक प्रमुख मरीज समूह ने प्रधानमंत्री…

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

Scroll to Top