Sports

BIG Loss to hardik pandya gujarat titans super star batsman kane williamson injured during fielding GT vs CSK | हार्दिक को बीच मैच में लगा तगड़ा झटका, गुजरात का विस्फोटक बल्लेबाज बाहर!



Gujarat Titans Player Injured: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) के शुरुआती मैच में ही गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन के इस उद्घाटन मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली इस टीम का एक स्टार बल्लेबाज बीच मैच में चोटिल हो गया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
हार्दिक ने चेन्नई को दिया बल्लेबाजी का न्योता
अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के 16वें सीजन के शुरुआती मैच में आमने-सामने हैं. मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दर्शकों का हुजूम स्टेडियम में मौजूद रहा. इस बीच गुजरात टीम को एक बड़ा झटका लगा.
ये खिलाड़ी हुआ बाहर
चेन्नई टीम की पारी के 13वें ओवर में गुजरात को बड़ा झटका लगा. टीम के स्टार और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन फील्डिंग करते हुए चोट खा बैठे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. वह काफी देर तक कराहते दिखे. बाद में फिजियो ने उनके पास पहुंचकर बात की और चोट देखी. उन्हें थोड़ी देर बाद लोगों के सहारे मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. अभी उनकी चोट को लेकर अपडेट नहीं मिला है कि ये कितनी गंभीर है.
जबर्दस्त फील्डिंग से बचाए 2 रन
पारी के 13वें ओवर के लिए हार्दिक ने जोशुआ लिटिल को गेंद थमाई. तीसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ ने मिडविकेट बाउंड्री की तरफ शॉट लगाया, जिसे उछलते हुए विलियमसन ने लपका. हालांकि वह 2 रन ही बचाने में कामयाब हो पाए और ये चौका रहा. इसी बीच विलियमसन बाउंड्री लाइन के दूसरी पारी गिर गए और फिर उनसे उठा ही नहीं गया. वह दर्द में कराह रहे थे. बाद में वह डगआउट में बैठे नजर आए.
बेहद अनुभवी हैं विलियमसन
32 साल के केन विलियमसन बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने अभी तक 94 टेस्ट, 161 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 28 शतकों की मदद से 8124, वनडे में 13 शतक लगाते हुए 6554 जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 अर्धशतकों की बदौलत 2464 रन ठोके हैं. विलियमसन अपने करियर में ओवरऑल 245 टी20 मैचों में एक शतक और 44 अर्धशतकों की मदद से 6304 रन बना चुके हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

दो हजार रुपये की लागत में पचास हजार रुपये की कमाई! जानें खेती से मालामाल होने का यह ‘फर्रुखाबादी फॉर्मूला’

फर्रुखाबाद के किसान अखिलेश ने पारंपरिक खेती छोड़कर गेंदा के फूलों की खेती कर मिसाल पेश की है.…

Jubilee Hills All Set For Bypoll Tomorrow Amid High-Stakes Triangular Contest
Top StoriesNov 10, 2025

जुबीली हिल्स उपचुनाव के लिए तैयार, कल हाई-स्टेक्स ट्राइंगल कांटेस्ट के बीच

हैदराबाद में जुबीली हिल्स विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उच्च-जोखिम वाले उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को…

Budgam bypoll seen as litmus test for Omar Abdullah government; NC deploys full force to retain seat
Top StoriesNov 10, 2025

बुदगाम उपचुनाव ओमार अब्दुल्ला सरकार के लिए एक प्रयोगशाला के रूप में देखा जा रहा है; एनसी ने सीट को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंकी है।

श्रीनगर: राज्य की नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने बुधगाम उपचुनाव के लिए अपनी पूरी राजनीतिक मशीनरी का इस्तेमाल किया…

Scroll to Top