Uttar Pradesh

Bareilly News: बरेली के पर्व ने बनाई बुजुर्गों के लिए खास घड़ी, जानिए कैसे करती है काम



रिपोर्ट – अंश कुमार माथुर

बरेली. एक निजी स्कूल के 16 वर्षीय छात्र ने बुजुर्गों के लिए एक ‘डिजिटल अलार्मिंग सिक्योरिटी वॉच’ विकसित की है, जो मदद की जरूरत होने पर एक बटन दबाने से ही परिवार के सदस्यों तक स्मार्ट फोन पर उनके लोकेशन के साथ एक नोटिफिकेशन भेजकर सतर्क कर देती है कि वाॅच पहने व्यक्ति को मदद की जरूरत है. इसके बाद परिवार के सदस्यों को आपात स्थिति में मदद मांगने वाले तक सही समय पर सहायता पहुंच जाएगी.

पर्व कपूर ने इस कलाई घड़ी को घर पर दिन में अकेले रहने वाले दादाजी को ध्यान में रखते हुए विकसित की थी.  पर्व ने बताया कि माता-पिता के काम पर जाने के बाद दादाजी घर पर अकेले रह जाते थे. बढ़ती उम्र के साथ वह अस्वस्थ हुए इसके बाद उनकी मदद के लिए सबसे आसान डिवाइस के रूप में इस वाॅच को विकसित किया.अब वह किसी भी समय में मदद मांगने के लिए एक बटन दबाकर अलर्ट संदेश भेज सकते है. जिसके बाद परिवार के सदस्यों को उनके स्मार्ट फोन पर लोकेशन के साथ ‘मदद चाहिए’ संदेश प्राप्त हो जाता है और उन तक मदद पहुंचा दी जाती है.

8 महीने में बनी घड़ी

भारत में बड़ी संख्या में बुजुर्ग घर में अकेले रहते हैं और उनके परिवार के सदस्यों को अक्सर उनकी चिंता बनी रहती है. अगर बाजार में किसी बुजुर्ग को चोट लगी है या उनके साथ कोई अन्य अप्रिय घटना घटी है तो वे अपनी इस घड़ी का बटन दबाकर तुरंत परिवार के सदस्यों को सूचित कर पाएंगे. पर्व ने बताया कि उन्हें इस घड़ी को बनाने में आठ महीने से ज्यादा का समय लगा.

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से प्रभावित

शुरुआत में यह घड़ी केवल 100 मीटर के दायरे में ही परिवार के सदस्यों को सतर्कता संदेश भेज पा रही थी. हालांकि अब यह दुनिया में कहीं भी परिवार के सदस्यों के स्मार्टफोन पर अलर्ट भेज सकती है. इस वाॅच के अविष्कार के लिए फरवरी 2019 में पर्व को इंस्पायर अवार्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है. इन अविष्कारों के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में वह पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को मानते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bareilly news, Latest hindi news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 17:29 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 19, 2025

ना जमीन, ना दुकान… फिर भी मिट्टी में रचा रोशनी का संसार, ६० की उम्र में भी राम सुमेर चमक रहा ‘मिट्टी के दीयों’ का कारोबार

उत्तर प्रदेश के अमेठी में रहने वाले 60 वर्षीय राम सुमेर प्रजापति ने अपने जीवन को मिट्टी के…

VHP demands Delhi be renamed 'Indraprastha,' writes to minister Kapil Mishra
Top StoriesOct 19, 2025

विहिप ने दिल्ली का नाम ‘इंद्रप्रस्थ’ करने की मांग की, मंत्री कपिल मिश्रा को पत्र लिखा

दिल्ली का नाम बदलकर ‘इंद्रप्रस्थ’ रखा जाए: विश्व हिंदू परिषद विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को दिल्ली का…

Scroll to Top