Sanjay Manjrekar Statement: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर को उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टीम आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जीतने का आत्मविश्वास लेकर IPL 2023 सीजन की धमाकेदार शुरुआत करेगी. आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने 10 जीत और 4 हार के साथ 20 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप किया था. प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को पहले क्वालीफायर और खिताबी मुकाबले में सात विकेट के समान अंतर से हराया था और आईपीएल में अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीत लिया था.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
पिछले सीजन से भी ज्यादा घातक साबित होगी ये टीम
आईपीएल 2023 में गत चैंपियन के रूप में प्रवेश करते हुए गुजरात 2023 सीजन की शुरूआत शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगी. मांजरेकर ने कहा, ‘आईपीएल 2022 नीलामी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन उन्होंने खिताब जीत लिया. उन्होंने कई बड़े दांव खेले जैसे हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाना. किसी ने नहीं सोचा होगा कि वह इतने शानदार कप्तान निकलेंगे.’
मांजरेकर ने अभी से कर दी भविष्यवाणी
मांजरेकर ने कहा, ‘आईपीएल में लम्बे समय से फ्लॉप रहे डेविड मिलर का अचानक सर्वश्रेष्ठ सत्र निकला और उस फॉर्म को वह अंतर्राष्ट्रीय करियर में ले गए. यह एक टीम निर्माण था और वास्तविक लोगों ने इसका समर्थन किया.’ मांजरेकर के हवाले से आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि वे पिछले वर्ष का आत्मविश्वास इस सत्र में लेकर जाएंगे. गुजरात की टीम पिछले सत्र के मुकाबले ज्यादा नहीं बदली है.’ पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने गुजरात की बल्लेबाजी के लचीलेपन को श्रेय देते हुए कहा कि इससे उन्हें अन्य टीमों पर बढ़त मिलती है.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे

Sex education should be provided to children from a younger age: SC
NEW DELHI: Sex education should be provided to children from a younger age, and not Class IX onwards,…