Sports

ipl 2023 1st match gujarat titans vs chennai super kings weather forecast rain prediction ahmedabad abandoned | गुजरात-चेन्नई के बीच पहला ही IPL मैच होगा रद्द? वजह जान चौंक जाएंगे फैंस!



Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, Weather Update: करोड़ों क्रिकेट फैंस एक बार फिर से अपने-अपने टीवी सेट या मोबाइल से चिपककर बैठने वाले हैं. आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) का आगाज आज 31 मार्च यानी शुक्रवार से हो जाएगा. इस सीजन के पहले ही मैच में जबर्दस्त भीड़ देखने को मिलेगी, जब गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगे. हालांकि मैच को लेकर एक अपडेट आया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
अहमदाबाद में है मुकाबला
दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) का आगाज गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच मुकाबले से होगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. गुजरात टीम की कप्तानी टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. वहीं, चेन्नई टीम की कमान दिग्गज विकेटकीपर और भारत को अपनी कप्तानी में 2 वर्ल्ड कप दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के पास है. 
मौसम खराब कर सकता है खेल?
अहमदाबाद से एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पिछले कुछ दिनों से मौसम में नमी है और रुक-रुककर बारिश भी हो रही है. दिल्ली-एनसीआर में तो गुरुवार यानी मैच से एक दिन पहले भी बारिश हुई थी और ऐसे में मौसम को लेकर यहां के फैंस थोड़ी चिंता में भी हैं. गुजरात और चेन्नई के बीच आईपीएल-2023 के पहले मैच में मौसम का हाल कुछ मिला-जुला रहने वाला है. खेल खराब भी हो सकता है.
फैंस के लिए राहत भरी भी है एक खबर
एक्यूवेदर डॉट कॉम की मानें तो फैंस के लिए राहत भरी खबर ये है कि मैच के दौरान बारिश की कोई आशंका नहीं है. खेल के दौरान बादल जरूर घिरे रहेंगे लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, रात में बरसात का होना मुश्किल है. इस दौरान तापमान 27 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं, आर्द्रता 20 प्रतिशत के करीब रहने की उम्मीद है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Surrender now or face security forces' wrath: Amit Shah to naxalites
Top StoriesOct 16, 2025

नक्सलियों को अमित शाह ने दिया संदेश – अब आत्मसमर्पण करो या सुरक्षा बलों की गुस्ताखी का सामना करो

भारत के संविधान को विश्वास दिखाने के लिए हिंसा छोड़ने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए, शाह…

Scroll to Top