Sunil Gavaskar Statement on Team India: भारत के महान क्रिकेटरों में शुमार सुनील गावस्कर ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) की शुरुआत से पहले बड़ा बयान दिया. गावस्कर अपनी तल्ख टिप्पणी के लिए काफी मशहूर हैं, वह कभी खिलाड़ी तो कभी टीम और यहां तक कि कप्तान की भी आलोचना करने में पीछे नहीं रहते हैं. गावस्कर ने अब ऐसा ही बयान दिया है जो कुछ क्रिकेट फैंस को सही नहीं लगेगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
गावस्कर का बड़ा बयान
महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 31 मार्च से शुरू हो रही लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उत्साह में एक गलती नहीं करनी है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI Series) में मिली हार को भूलने की गलती नहीं करनी चाहिए. गावस्कर ने टीम की आलोचना की है, जो जाहिर है कि कई क्रिकेट फैंस को बुरा लग सकता है.
वर्ल्ड कप पर भी बोले गावस्कर
गावस्कर ने साथ ही कहा कि रोहित शर्मा एंड कंपनी अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का ही सामना कर सकती है. उन्होंने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘जाहिर तौर पर अब आईपीएल शुरू हो रहा है. इसे (सीरीज की हार को) भूलना नहीं चाहिए. भारत कभी-कभार इसे भूलने की गलती कर सकता है लेकिन किसी को ऐसा करना नहीं चाहिए क्योंकि वर्ल्ड कप में हम फिर से ऑस्ट्रेलिया से भिड़ सकते हैं.’
भारत ने ऑस्ट्रेलिया से गंवाई वनडे सीरीज
बता दें कि भारतीय टीम को हाल में अपनी ही मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. टीम इंडिया ने चेन्नई में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में 21 रनों से हार झेली जिससे सीरीज 1-2 से गंवा दी. इससे पहले भारत ने 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी.
कहां होती है गलती?
73 वर्षीय गावस्कर ने आगे कहा, ‘मेरे हिसाब से तीसरे वनडे (Chennai ODI) में हार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की ओर से बनाए दबाव की वजह से मिली थी. बाउंड्री लगना बंद हुआ और वे (भारतीय बल्लेबाज) सिंगल भी नहीं ले पा रहे थे. जब ऐसा होता है तो आप ऐसे शॉट खेलने की कोशिश करते हो जिसके आप आदी ना हो. वहीं गलती हो जाती है.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Gout cases rising sharply in people aged 15 to 39, global study finds
NEWYou can now listen to Fox News articles! Cases of gout are rising in younger individuals, according to…

