Uttar Pradesh

Crime News : चित्रकूट में रामनवमी पर हर्ष फायरिंग, एक श्रद्धालु के पैर को चीरते दूसरे की जांघ में धंसी गोली



रिपोर्ट : अखिलेश कुमार सोनकर

चित्रकूट . यूपी के चित्रकूट में रामनवमी के अवसर पर मंदिर में पूजा-पाठ के वक्त हर्ष फायरिंग करने के दौरान 2 लोगों को गोली लग गई है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल से प्रयागराज के लिए रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी राइफल को बरामद कर लिया है और घटना की जांच कर रही है.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कालूपुर गांव का है. यहां रामनवमी पर्व के दौरान हर्ष फायरिंग हुई. इसमें पूर्व प्रधान के पुत्र समेत दो लोगों के पैर में गोली लगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि कालूपुर गांव में स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में राम जन्मोत्सव का आयोजन चल रहा था. इसी बीच पूर्व प्रधान अशोक त्रिपाठी अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर आए. इसी रायफल से हर्ष फायरिंग की गई. इसके बाद दूसरा फायर हुआ तो गांव के जागेश्वर प्रसाद के पैरों पर गोली लगी और गोली पार करती हुई पास में मौजूद पूर्व प्रधान के पुत्र आशीष के जांघ में जा धंसी. इससे वहां हड़कंप मच गया.

राइफल किया गया जब्तदोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. सीओ हर्ष पांडे ने बताया कि पूर्व प्रधान अशोक की राइफल से दो फायर हुआ है, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया है कि दूसरा फायर जमीन पर रखी राइफल से हुआ है. कुछ लोगों ने बताया कि अचानक राइफल गिरने से फायर हुआ है. इसकी विवेचना की जा रही है. राइफल को जब्त किया गया है. सीओ पांडे ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Crime in uttar pradesh, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 23:56 IST



Source link

You Missed

मोरक्को ने पहली बार जीता अंडर-20 विश्व कप, अर्जेंटीना को फाइनल में 2-0 से पीटा
PM Modi Calls on President Droupadi Murmu, Shares Diwali Greetings
Top StoriesOct 21, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की, दिवाली की शुभकामनाएं साझा की

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ड्रौपदी मुर्मू के निवास राष्ट्रपति भवन में जाकर दिवाली की शुभकामनाएं…

Scroll to Top