Health

diabetes patients karela bitter gourd juice is beneficial for health | Karela Juice: शुगर के मरीजों के लिए रामबाण है करेले का जूस, जानें कैसे करना है सेवन



Karela Juice For Diabetes Patients: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी का बुरा असर हम सभी की लाइफस्टाइल पर पड़ता है. जिसकी वजह से लोग मोटापे से लेकर ब्लड प्रेशर और यहां तक कि डायबिटीज का भी शिकार हो रहे हैं. डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं है, इसे सिर्फ दवाओं और अपनी जीवनशैली में बदलाव कर कंट्रोल किया जा सकता है. डायबिटीज धीरे-धीरे दूसरे अंगों को भी प्रभावित करना शुरू कर देती है. इसलिए इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
यह एक ऐसी बीमारी है, जो एक बार हो जाए तो जीवन भर पीछा नहीं छोड़ती है. मधुमेह रोगियों को आंखों में दिक्कत, किडनी और लीवर की बीमारी और पैरों में सूजन की दिक्कत होना आम है. कई फूड्स हैं, जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में हमारी मदद करते हैं. करेला इन्हीं में से एक है. इसका जूस डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है.  
डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण है करेला
1. करेला खाने के फयदे-करेला कड़वा जरूर होता है, लेकिन आपकी सेहत के लिए इसके फायदे बेमिसाल हैं. करेले की सब्जी या जूस हर कोई पसंद नहीं करता है. बच्चे तो करेले के नाम से ही दूर भागते हैं. डायबिटीज के मरीज अगर नियमित रूप से करेले का जूस पीते हैं, तो वह इस बीमारी से आसानी से लड़ सकते हैं. करेले का जूस प्राकृतिक तरीके से शरीर में ब्लड शुगर लेवल को सामान्य रखता है. यह शरीर में इंसुलिन को एक्टिव करता है.
2. करेले में हैं एंटी डायबिटीज प्रोपर्टीजकरेले में एंटी डायबिटिक्स प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं. इसमें मौजूद चरनटीन से खून में ग्लूकोज का लेवल कम होता है. करेले में पॉलीपेप्टाइड-पी या पी-इंसुलिन भी पाया जाता है, जो प्राकृतिक तरीके से डायबिटीज को कंट्रोल करता है.
ऐसे बनाएं करेले का जूसकरेले का जूस बनाने के लिए आप ताजे करेलों को छील लें. इसके बाद उसे छोटा-छोटा काट लें. इसके बीज अलग करके आधे घंटे तक पानी में भिगो कर रखें. इसके बाद करेले को जूसर में डालें और इसके साथ थोड़ा नींबू का रस और आधा चम्मच नमक भी डाल दें. करेले की कड़वाहट को कम करने के लिए आप जूस में थोड़ा शहद डाल सकते हैं. नियमित रूप से इसका सेवन करने वालों को खुद शरीर में इसके फायदे नजर आते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 2, 2025

नवंबर में शनि समेत 5 ग्रहों का गोचर, 2 होंगे वक्री, क्या बढ़ेगी राजनीति में हलचल! या सीमाओं पर बढ़ेगा तनाव

नवंबर में शनि समेत पांच ग्रह अपनी चाल बदलेंगे, जिनमें से दो ग्रह वक्री होंगे. ग्रहों के इन…

Kashmir Marathon 2.0 draws 1,500 runners; Omar Abdullah, Sunil Shetty flag off event
Top StoriesNov 2, 2025

कश्मीर मैराथन 2.0 में 1500 दौड़ने वाले शामिल हुए; ओमार अब्दुल्लाह, सुनील शेट्टी ने कार्यक्रम की शुरुआत की

श्रीनगर: रविवार को कश्मीर माराथन 2025 का दूसरा संस्करण में लगभग 1,500 दौड़ने वाले, जिनमें कुछ विदेशी भी…

Scroll to Top