Uttar Pradesh

Saharanpur News: 45 दिनों में सीखें मधुमक्खी पालन, फिर करें रोजगार, पंजीकरण शुरू



रिपोर्ट: निखिल त्यागी

सहारनपुर: युवाओं को मौन (मधुमक्खी) पालन के कृषि एवं बागवानी आधारित व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए वैज्ञानिक पद्धति द्वारा किए जाने के लिए प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण शुरू हो चुके हैं. जनपद के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अंतर्गत औद्यानिक प्रयोग व प्रशिक्षण केंद्र द्वारा मौन पालन प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा चुका है. यह प्रशिक्षण अभियान 45 दिन तक चलेगा. प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक युवा को दस रु का पंजीकरण शुल्क देना होगा.

औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र के संयुक्त निदेशक सुरेश कुमार ने बताया कि मौन पालन के प्रशिक्षण में 18 वर्ष से ऊपर की आयु के पुरुष व महिलाएं दोनों भाग ले सकते हैं. कहा कि प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत कक्षा आठ पास होना आवश्यक है. सुरेश कुमार ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में केन्द्र के मौन पालन अनुभाग से प्राप्त कर सकते हैं. सरकार के निर्देशानुसार प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 के कारण प्रशिक्षणार्थियों को सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करना आवश्यक होगा.

45 दिन तक चलेगा प्रशिक्षण शिविरसुरेश कुमार ने कहा कि मौन पालन हेतु विभाग द्वारा दिया जाने वाला प्रशिक्षण 2 अप्रैल से 16 मई 2023 तक चलेगा. इसकी अवधि 45 दिन होगी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपने रहने व खाने पीने की व्यवस्था खुद करनी होगी. प्रशिक्षण हेतु अधिक जानकारी के लिए मौनपालन अनुभाग के प्रभारी का मोबाइल नम्बर 9411459727 जारी कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Saharanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 20:13 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 24, 2025

सरसों की फसलों का दुश्मन है ये सफेद फफूंदनुमा कीट, दिखते ही करें इन दवाओं का छिड़काव वरना होगा सिर्फ नुकसान

Last Updated:December 24, 2025, 10:02 ISTसरसों की फसल में फली आने की अवस्था पर सिंचाई करना बेहद आवश्यक…

Scroll to Top