अखंड प्रताप सिंहकानपुर.आरिफ से बिछड़ कर खाना-पीना छोड़ कर अकेले उदास रह रहे सारस की सेहत में अब सुधार हो रहा है. उसने अब खाना पीना भी शुरू कर दिया है. अब वह कानपुर प्राणी उद्यान के माहौल में रंगता जा रहा है. हालांकि, वह अभी बाकी पक्षियों से अलग एकांतवास में रखा गया है. लेकिन अब कानपुर चिड़ियाघर का वातावरण उसे पसंद आने लगा है और वह यहां पर चहकने लगा है.कभी आरिफ और सारस की दोस्ती सोशल मीडिया पर छाई रहती थी, तो वहीं इनके बिछड़ने पर भी काफी राजनीति हुई. इतना ही नहीं खुद पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आरिफ के साथ सारस से मिलने के लिए कानपुर चिड़िया घर पहुंचे थे. लेकिन एकांतवास में रहने के कारण वह उससे मिल नहीं पाए थे. सीसीटीवी के जरिए उन्होंने सारस का दीदार किया था. लेकिन अब जैसे-जैसे सारस कानपुर प्राणी उद्यान में अपना समय काट रहा है. अब उसने खाना पीना शुरू कर दिया है.सीसीटीवी से 24 घंटे होती है निगरानीकानपुर प्राणी उद्यान के पीआरओ विश्वजीत तोमर ने बताया कि शुरुआत में सारस ने खाना-पीना छोड़ रखा था. लेकिन अब वह खाने पीने लगा है उसे बर्ड फीड में गेहूं, मक्का, अरहर, मसूर और कई अन्य दाल दी जा रही हैं, जो उसको पसंद आ रहा है. गेहूं के दाने वह बेहद चाव के साथ खा रहा है. वह पूरी तरीके से स्वस्थ है वही कानपुर के डॉक्टरों की टीमें लगातार उसकी निगरानी कर रही है. 24 घंटे सीसीटीवी के जरिए उसकी देखरेख भी की जा रही है.वह अपने बाड़े में अब आराम से घूम रहा है, पानी पी रहा है और अठखेलियां करते हुए भी दिखाई दे रहा है. जल्द ही वह पहले की तरीके पूर्ण रूप से सामान्य हो जाएगा. जिसके बाद इस बात पर फैसला लिया जाएगा कि उसे खुले आसमान में छोड़ा जाए या फिर चिड़ियाघर में दर्शकों के लिए रखा जाए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 15:58 IST
Source link

Rahul Gandhi calls CEC ‘protector of vote thieves’; says will present more proof soon
Similarly, mass deletion of voters has happened in Maharashtra, Haryana and Uttar Pradesh, he said.Millions of names of…