Sports

Avesh Khan Venkatesh Iyer Ruturaj Gaikwad Harshal Patel perform well in IPL now they are in Indian Team | IPL में अपने खेल से तूफान उठाने वाले ये सुपरस्टार खिलाड़ी हैं तैयार, न्यूजीलैंड की खैर नहीं!



नई दिल्ली: टीम इंडिया की 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान न्यूजीलैंड सीरीज के लिए कर दिया गया है. रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया है. आईपीएल (IPL) 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवाओं को टीम में जगह दी गई है. ये युवा खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफान उठाने को तैयार हैं. कीवी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर ये खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. 
1. ऋतुराज गायकवाड़ 
आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ ने CSK के लिए धमाकेदार खेल दिखाया. ऋतुराज ने आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. आईपीएल 2021 में उन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए और वो ऑरेंज कैप के हकदार भी बने. इस दौरान उन्होंने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक भी लगाया. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से CSK को ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका अदा की थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ ये बल्लेबाज ओपनिंग करता हुआ दिखाई दे सकता है. 

2.वेंकटेश अय्यर 
केकेआर की तरफ से खेलने वाले वेंकटेश अय्यर खतरनाक बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी में माहिर हैं. केकेआर को आईपीएल 2021 के फाइनल में ले जाने उनकी बड़ी भूमिका थी. वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 के 10 मैचों में 370 रन बनाए थे और 3 विकेट हासिल किए थे. इस प्रदर्शन के खातिर ही उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.  
3. हर्षल पटेल 
आरसीबी की तरफ से खेलने वाले  हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. आरसीबी के लिए वो सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे. हर्षल की धीमी गति पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं वो दोनों तरफ से स्विंग कर सकते हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 में कुल 32 विकेट निकाल कर एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. हर्षल आईपीएल 2021 में हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे. 

4. आवेश खान 
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले आवेश खान ने आईपीएल 2021 में गर्दा उठा दिया था. उनकी गेंदबाजी ने कहर मचाया था. आवेश खान ने आईपीएल 2021 में 16 मैचों में 24 विकेट लिए थे. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो दूसरे नंबर पर रहे थे. टीम इंडिया के लिए वो नेट गेंदबाज के तौर पर भी शामिल रहे थे. उनकी स्विंग गेंदों को खेलना बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स में वो गेंदबाजी की धुरी थे. 



Source link

You Missed

PM Modi's charges regarding 'foreign infiltrators' a 'diversionary tactic' similar to that used in Jharkhand: Tejashwi
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘विदेशी घुसपैठियों’ के संबंध में लगाए गए आरोप एक ‘भटकाव की रणनीति’ हैं जैसी झारखंड में की गई थी: तेजस्वी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी…

Scroll to Top